अन्यअमरावती

41 किलो गांजा समेत दो लोगों को पकडा

धारणी पुलिस की कार्रवाई

धारणी/ दि. 27- पुलिस ने दुपहिया सवार दो युवकों को 41 किलो गांजा लेकर जाते समय हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार दो युवक दुपहिया से परतवाडा-धारणी मार्ग से गांजा लेकर जा रहे है, यह जानकारी मिलते ही धारणी पुलिस ने धारणी परतवाडा मार्ग पर स्थित एपीएमसी चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर रखी थी. इस समय दो युवक एमएच 27/एएम 0235 नंबर की दुपहिया से आते हुए दिखाई दिये. दोनों को रोककर जांच पडताल करने के बाद उनके पास 41 किलो गांजा पाया गया. पुलिस ने गांजा जब्त कर धारणी तहसील के कावडा झिरी निवासी अर्पित मालवीय और धारणी निवासी सैय्यद अली सैय्यद हासम को हिरासत में लिया. पुलिस ने दुपहिया सहित साढे चार लाख का माल जब्त किया. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, उपविभागीय पुलिस अधिकारी कविता फरतडे, थानेदार सुरेंद्र बेलखडे के मार्गदर्शन में एपीआई प्रशांत गीते, पीएसआई मंगेश भुयार, पुलिस कर्मी चंद्रशेखर पाठक, आशिष मेठनकर, जगन तेलगोटे, राहुल रेवस्कर, वंदना तायडे, संजय मिश्रा आदि ने की.

Back to top button