अमरावती/दि.6– स्थानीय एसआरपीएफ कैम्प से चांदूर रेल्वे रोड पर एकता टेकडी से आगे घुमावदार रास्ते पर गत रोज दोपहर 3.30 बजे के आसपास दो दुपहिया वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसके चलते दोनों दुपहिया वाहनों पर सवार 4 युवक बुरी तरह से घायल हो गये. जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही दोनों दुपहिया चालक द्वारा दी गई शिकायतों के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने परस्पर विरोधी अपराधिक मामले दर्ज किये है.
इस घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक सफारा परिसर स्थित राम मंदिर के निकट रहने वाला देवेश महेश वजीर अपने दोस्त उदय वाघ व समर्थ लाखे के साथ अपनी होंडा शाईन दुपहिया एमएच-27/डीजी-6572 पर सवार होकर अमरावती से चांदूर रेल्वे की ओर जा रहा था. वहीं दूसरी ओर महेंद्र रामदास मिलमिले (40, शेगांव, अमरावती) नामक व्यक्ति अपनी ड्रीम युगा दुपहिया क्रमांक एमएच-27/बीए-8170 पर सवार होकर चांदूर रेल्वे से अमरावती की ओर आ रहा था. इन दोनों दुपहिया वाहनों के बीच एकता टेकडी के पास घुमावदार रास्ते पर आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. जिसके चलते दोनों दुपहिया वाहनों पर सवार चारों लोग नीचे जमीन पर गिर पडे और चारों को जबर्दस्त चोटे आयी. इस समय मौके से गुजर रहे कुछ दुपहिया व चारपहिया वाहन ने तुरंत ही अपने-अपने वाहन रोककर रास्ते पर घायल पडे युवकों व उनके क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक से परे हटाया. ताकि वे किसी अन्य वाहन की चपेट में न आ जाये और यहां पर कोई दूसरी हादसा घटित ना हो. इसके साथ ही मौके पर उपस्थित लोगों ने डायल 112 हेल्पलाइन क्रमांक पर फोन करते हुए इस हादसे की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस का दल तुरंत ही मौके पर पहुंचा. और सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया.
* अज्ञात कार ने मारी दुपहिया चालक को टक्कर
वहीं दूसरी ओर गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत समता कालोनी की गली नंबर 3 में भीमसेन वाहने (65) नामक दुपहिया चालक को सफेद रंग की अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में घायल हुए भीमसेन वहाने को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. किशोर नगर परिसर में रहने वाले भीमसेन वहाने अपनी स्ट्रार सिटी दुपहिया क्रमांक एमएच-27/एएच-9220 पर सवार होकर कठोरा रोड परिसर में रहने वोल अपने भानजे जगदीश कुंबलकर से मिलने गये थे. जहां से दोपहर करीब 12 बजे के आसपास वे अपने दुपहिया पर सवार होकर अपनी घर की ओर वापिस लौट रहे थे, तभी समता कालोनी परिसर में एक अज्ञात ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. गाडगे नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.