अन्यअमरावतीमुख्य समाचार
खडे ट्रक से टकराई दुपहिया, एक की मौत

अमरावती /दि.23– आज दोपहर 2 बजे के आसपास दुपहिया वाहन पर सवार होकर भातकुली से अमरावती की ओर आ रहे शेख अहमद शेख उम्मीद (44, भातकुली) की दुपहिया रेल्वे क्रॉसिंग गेट के पास सडक किनारे खडे ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में बुरी तरह से घायल हुए शेख अहमद की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही भातकुली पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला शवागार भिजवाया गया. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी.