कार की टक्कर से दुपहिया सवार की मौत
कारंजा-मानोरा मार्ग पर गिरडा फाटे पर हादसा

वाशिम /दि.18- समिपस्थ कारंजा लाड तहसील अंतर्गत कारंजा-मानोरा मार्ग पर गिरडा फाटे के निकट 17 मार्च की दोपहर 12 बजे तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फूट गया और कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे दुपहिया वाहन से जा भिडी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, दुपहिया चालक अविनाश अरुण गाडगे (40, गिरडा) की मौके पर ही मौत हो गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कार क्रमांक एमएच-29/एआर-6037 कारंजा से मानोरा की ओर जा रही थी, तभी इस कार का एक टायर अचानक ही फूट गया और यह कार अनियंत्रित हो गई तथा कार चालक का संतुलन बिगड गया. जिसके बाद यह कार सामने से आ रही दुपहिया क्रमांक एमएच-27/के-4588 से जाकर भीड गई. इस हादसे के चलते दुपहिया पर सवार अविनाश गाडगे को काफी गंभीर चोटे आई. हादसे की जानकारी मिलते ही समृद्धि ऐंबुलेंस के चालक श्याम घोडेस्वार ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अविनाश गाडगे को इलाज हेतु कारंजा के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने अविनाश गाडगे को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.