
नांदुरा/दि.30– तेज रफ्तार से दौड रही दुपहिया अनियंत्रित होने से हुई दुर्घटना में वाहन चालक की मृत्यु हो गई. यह सडक दुर्घटना नांदुरा थाना क्षेत्र के हिंगणा दादगांव से नारखेड मार्ग पर शनिवार को दोपहर में घटित हुई. मृतक युवक का नाम विष्णु किसन खोड (45) है.
जानकारी के मुताबिक दिलीप वसंता खोड (35) नामक युवक अपनी दुपहिया से नांदुरा जा रहा था. तब हिंगणा दादगांव से नारखेड मार्ग पर सत्यम टेलर के खेत के पास उसे अपना चचेराभाई विष्णु किसन खोड दुपहिया के साथ नीचे पडा हुआ दिखाई दिया. दिलीप ने उसे उठाने का प्रयास किया. लेकिन सिर पर गंभीर चोटे रहने से विष्णु के शरीर में कोई हलचल दिखाई नहीं दी. दुपहिया का भी भारी नुकसान हो गया था. दिलीप ने अपने गांव में श्रीराम खोड और शंकर खोड से संपर्क कर तत्काल घटनास्थल बुलाया. इन सभी ने मिलकर विष्णु को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया. लेकिन उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी. नांदुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया ह