वृध्द के पैसे गायब करने वाली एमपी की दो महिला गिरफ्तार
बैंक में पैसे जमा करने जाते समय दिखाई हाथ की सफाई
खामगांव/दि.23 – बैंक में रकम जमा करने के लिए गए एक वृध्द के पैसे गायब करने वाली मध्यप्रदेश की दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई शहर पुलिस ने बुधवार को की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस अपराध का खुलासा हुआ.
जानकारी के अनुसार स्थानीय सिविल लाईन क्षेत्र के केला नगर में रहने वाले भगवान लीलाधर पाटील (66) यह 20 जनवरी को बैंक ऑफ बडोदा में 77 हजार रुपये भरने के लिए गए हुए थे. यहां कामकाज का समय खत्म होने से रकम जमा करने के लिए वे सेंट्रल बैंक में गए.
इस दौरान उनकी थैली से 77 हजार रुपये किसी अज्ञात ने हाथ की सफाई दिखाते हुए गायब कर दिए. इस प्रकरण में भगवान पाटील ने शहर पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के विरुध्द भदस की 379,34 धारा के अनुसार अपराध दर्ज किया था. जांच के दौरान पुलिस ने दोनों ही बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें बैंक ऑफ बडोदा में भगवान पाटील के पास दो महिलाएं खडी दिखाई दे रही है. इसी आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए इन महिलाओं को गिरफ्तार किया.