अन्यविदर्भ

देवली में दो कामगारों की उष्माघात से मौत ?

देवली/दि.30– स्थानीय औद्योगिक वसाहत के एसएमडब्ल्यू इस्पात कारखाने में काम करनेवाले दो अस्थायी कामगारों की 28 मई की शाम को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. दोनों कामगार पिछले कुछ दिनों से ठेका प्रणाली पर काम कर रहे थे. मृतको में एक नाबालिग रहने से प्रशासन के नियम की अनदेखी होने की बात सामने आयी है. इस घटना में दोनों की मृत्यु उष्माघात से होने का अनुमान लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होनेवाला है. इस प्रकरण में देवली पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. बुधवार 29 मई की रात मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू थी.

जानकारी के मुताबिक मृतक कामगारों के नाम रोशन उर्फ ऋतिक प्रकाश कामडी (17) और अमित प्रमोद मातकर (21)है. दोनों देवली निवासी है. दोनों युवको की आयु काफी कम रहने से शहर में खलबली मच गई है. रोशन कामडी मंगलवार की शाम 6 बजे के दौरान कारखाना परिसर में रहते उसे अचानक चक्कर आने लगे और वह नीचे गिर गया. परिसर के अन्य कामगारों ने उसे सेवाग्राम के अस्पताल में भर्ती किया. उपचार के दौरान शाम को उसकी मृत्यु हो गई. इसी तरह अमित मातकर को भी चक्कर आने से वह गिर पडा. उसे बार- बार झटके आते रहने से सावंगी के अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती किया गया था. लेकिन मंगलवार की रात 11 बजे उसकी भी मृत्यु हो गई. बुधवार 29 मई को दोनों की मोक्षधाम में अं त्येष्टि की गई. मामले की जांच निरीक्षक सार्थक नेहेते कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button