अन्यमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उद्धव ने मांगा फडणवीस का इस्तीफा

मामला सेना कार्यकर्ता शिंदे पर हमले का

* देवेंद्र ने भी किया पलटवार
ठाणे./दि.4- शिवसेना उबाठा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ता रोशनी शिंदे पर हुए हमले को लेकर गृह मंत्री पद संभाल रहे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निशाने पर लिया और उनके त्यागपत्र की मांग कर डाली. ठाकरे ने कहा कि, महिलाओं की इज्जत सिर्फ बातें करने से नहीं होती. मुफ्त यात्रा भले ही न करवाएं मगर उनकी सुरक्षा जरुरी है. उन्होंने कहा कि, आप में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है तो कुर्सी छोड दें. ठाकरे यहां आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अस्पताल में भर्ती रोशनी शिंदे से भेंट की डॉक्टर से उनकी हालत के बारे में जानकारी ली. इस समय पत्नी रश्मी ठाकरे और पुत्र आदित्य भी मौजूद थे. उद्धव ठाकरे ठाणे सीपी के पास पहुंचे मगर सीपी नहीं थे. उन्होंने ठाणे रेस्टहाउस मामले में फडणवीस को लेकर काफी कुछ कहा.

* घर में रहनेवाले न सिखाएं
उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने ठाकरे के उनका इस्तीफा मांगने के बारे में कहा कि, घर में बैठकर राजकारण करने वाले उन्हें न सिखाएं. यदि मैंने बोलना शुरु किया तो उद्धव कहीं के न रहेंगे. उन्होंने कहा कि उद्धव व्दारा व्यक्त फ्रस्टे्रशन का देखा जाए तो उत्तर देने की आवश्यकता नही हैं. उनकी तरह भद्दी भाषा का प्रयोग मैं नहीं करता. मैं नागपुर का हूं. यह बात उद्धव सदैव ध्यान में रखें. मैंने बोलना शुरु किया तो उन्हें काफी मुश्किल हो जाएगी. मोदी का फोटो लगाकर चुने गए और कुर्सी के लिए किसने लाचारी की, पूरे महाराष्ट्र को पता है. फडणवीस ने यह भी कहा कि, चाणक्य का एक बढिया वाक्य है. प्रदेश के चोर, डाकू, लुटेरे जब राजा के खिलाफ बोलते है तो समझ जाना चाहिए कि राजा का काम योग्य हैं. मैं राजा नहीं किंतु चोर, डाकू, लुटेरों की बडबड शुरु हो गई है.

Related Articles

Back to top button