अन्य

उमेश उर्फ चंदु यावलकर को गांव- गांव में मिल रहा उत्स्फुर्त प्रतिसाद

मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा महायुति के हैं अधिकृत उम्मीदवार

* प्रचार रैली मेंं उमड रही समर्थकों की भीड
वरूड/ दि.18– मोर्शी- वरूड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा महायुति के अधिकृत उम्मीदवार उमेश उर्फ चंदु यावलकर अपना निर्वाचन क्षेत्र में तूफानी चुनाव प्रचार कर रहे है. निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक गांव- गांव में मतदाताओं द्बारा उन्हें उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है. उनकी प्रचार रैली में हजारों की संख्या में मतदाताओं का हुजूम उमड रहा है. उन्होंने कल निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले पुसला, पिंपलखुटा, वावरूली, सावंगा, इस्तगांव और शेंदुरजना घाट में प्रचार रैली कर जनता से सीधे संपर्क साधा और अपने द्बारा किए जानेवाले विकास के संकल्प को पुन: दोहराया.

निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले पुसला में अपने प्रचार कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उन्होने एकात्मता, जिद और समर्पण का संदेश उपस्थित कार्यकर्ताओं को दिया. इस अवसर पर भाजपा तथा मित्रदलों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक बडी संख्या में उपस्थित थे. उमेश उर्फ चंदु यावलकर ने सभी उपस्थितों के समक्ष निर्वाचन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया. पिंपलखुटा व बावरूली यहां चुनाव प्रचार रैली के पहले उन्होंने मां लक्ष्मी के दर्शन किए और उसके बाद प्रचार रैली की शुरूआत की. प्रचार रैली के दौरान उन्होंने भगवान गौतम बुध्द, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर और महात्मा फुले की प्रतिमा का अभिवादन किया.

उसके पश्चात वे सावंगा गांव पहुंचे. सावंगा गांव में प्रचार रैली का ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया. यहां बजरंग बली मंदिर में दर्शन कर उमेश उर्फ चंदु यावलकर ने चुनाव प्रचार रैली की शुरूआत की. यहां उनकी लाडली बहनों द्बारा तिलक लगाकर आरती उतारी गई. लाडली बहनों ने उन्हें आशीर्वाद दिया. सावंगा में सकारात्मक प्रतिसाद मिलने पर उमेश उर्फ चंदु यावलकर व रैली में उपस्थित कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास बढा.

यहां से वे इत्तमगांव और शेंदूरजनाघाट की ओर रवाना हुए. उन्होंने इत्तमगांव में मां दुर्गा के दर्शन कर पंचशील ध्वज को नमन किया और ग्रामवासियों से संपर्क साधा और उनकी समस्याओं को गौर से सुना और कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक गांव के सर्वांगीण विकास के लिए मैं कटिबध्द रहूंगा. इस अवसर पर बुलढाणा के विधायक विजयराव शिंदे उपस्थित थे. चंदु यावलकर को निर्वाचन क्षेत्र के गांव- गांव में उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया जा रहा हैं. उनकी प्रचार रैली में जनसागर उमड रहा है और उनके समर्थन में नारे भी लगाए जा रहे है. रैली के माध्यम से स्वयं चंदु यावलकर सर्वांगीण विकास का संदेश भी दे रहे है. निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले पिंपलखुटा, बावरूली, सावंगा, इत्तमगांव, शेंदुरजनाघाट में निकाली गई प्रचार रैली में हजारों की संख्या में उनके समर्थक तथा महायुति के घटक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button