अन्य

उर्दू शिक्षक संगठन ने सीईओ के समक्ष रखी समस्याएं

विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा

चांदूर बाजार/दि.27-प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष जावेद इकबाल जौहर के नेतृत्व में जिला परिषद की सीईओं एवं प्रशासक संजीता मोहपात्रा से मुलाकात कर चर्चा की व ज्ञापन सौंपा. चर्चा के मुख्य विषयों में 1 नवंबर 2005 से पहले निर्गमित पदभर्ती विज्ञापन/ अधिसूचना प्रकरण में शासकीय सेवा में 1 नवंबर 2005 या उसके बाद नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को केंद्र शासन की तरह पुरानी निवृत्ती वेतन योजना शासन आदेश अनुसार लागू की जाए, जिला परिषद शिक्षक संवर्ग की सभी स्तर की पदोन्नतियां जल्द की जाएं, जिनमें केंद्रप्रमुख, मुख्याध्यापक व विषय शिक्षक संवर्ग पदोन्नतियां शामिल हैं, जिला अंतर्गत तबादला वर्ष 2022-23 अनुसार चरण 6 में दुर्गम क्षेत्र में नियुक्त शिक्षकों को त्वरित कार्यमुक्त करके उन्हें आदेशित शालाओं पर नियुक्ति दी जाए.उपरोक्त विषयों पर सकारात्मकता से चर्चा हुई. चर्चा के पश्चात सीईओ ने इस संबंध में कार्रवाई करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया. इस समय संगठन के विभागीय प्रवक्ता अजीम रिथपुरी, जिला अध्यक्ष जावेद इकबाल जौहर, जिला सचिव शहजाद बिन सईद, कोषाध्यक्ष मुजाहिद फराज,उपाध्यक्ष अलीम उल्लाह खान, सह सचिव अब्दुल माबूद, अमरावती तहसील अध्यक्ष इमरान खान पठान व इरशाद पटेल उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button