अन्य

अमली पदार्थ खोजने के लिए श्वान पथक का उपयोग

स्पेशल ट्रेनर डॉग पुलिस दल में पहुंचा

अमरावती/ दि.28 – शहर में बडे पैमाने में गांजे के बाद एमडी ड्रग्ज का उपयोग और तस्करी शुरु होने के कारण पुलिस थाने में अपराध दर्ज किये जा रहे है. इस वजह से अमली पदार्थ की खोज करने के लिए शहर पुलिस और डॉग स्क्वाड की सहायता ली जाएगी. इसके लिए स्पेशल ट्रेनिंग लिया डॉग पुलिस दल में पहुंचा है.
अमली पदार्थ का मानवीय जीवन पर होने वाले विपरित परिणाम पर रोक लगाने के लिए शासन स्तर पर जिला स्तरीय अमली पदार्थ विरोधी समिति का गठन किया गया है. इसके कारण पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश पर अब विभिन्न माध्यमों से आने वाले पार्सलों की जांच करने के लिए व अमली पदार्थ शहर में न आने पाये इस वजह से पार्सलों की जांच का अभियान कल सोमवार के दिन चलाया गया. मुख्य डाक घर, बस स्टैंड परिसर, पार्सल रुम में डॉग स्क्वाड के माध्यम से छानबिन की गई.

Back to top button