अन्यअमरावती

वडाली केंद्र पर महावितरण कर्मी के साथ मारपीट

अमरावती/दि.29 – स्थानीय वडाली परिसर में योगायोग कालोनी स्थित महावितरण केंद्र में कार्यरत एक वरिष्ठ तकनीशियन के साथ मारपीट व गालिगलौज किए जाने की घटना विगत शनिवार 27 मई की दोपहर घटित हुई. इस मामले में फे्रजरपुरा पुलिस ने मंगेश देवराव म्हात्रे (40, नवसारी) की शिकायत पर योगायोग कालोनी निवासी सिद्धार्थ पलसपगार (35) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
शिकायत के मुताबिक विगत 27 मई को मंगेश म्हात्रे हमेशा की तरह अपने कार्यालय में काम कर रहे थे. तभी कार्यालय के पीछे स्थित घर में रहने वाला सिद्धार्थ पलसपगार शराब के नशे में धूत होकर वहां पहुंचा और बिना किसी वजह के गालिगलौज करते हुए उसने मंगेश म्हात्रे के साथ लाठी से मारपीट करनी शुरु की. इस समय कार्यालय में मौजूद सुरेश कास्दे नामक कर्मचारी ने सिद्धार्थ पलसपगार के हाथ से लाठी छीनकर उसे कार्यालय से बाहर निकाला. पश्चात इस घटना को लेकर फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

Back to top button