अमरावती/दि.18– विधानसभा चुनाव हेतु अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रहनेवाले मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल की उम्मीदवारी को शहर के कई सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों द्वारा समर्थन किया गया तथा मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल की उम्मीदवारी को अमरावती के लिए जरुरी बताते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया गया. जिनमें महाकाली माता शक्तिपीठ प्रतिष्ठान, बहुजन आर्मी संगठन, वैदर्भीय नाथ समाज संगठन, फुलमाली समाज बहुउद्देशीय संस्था तथा मेडीकल असो. ऑफ इलेक्ट्रो होमिओपैथी महाराष्ट्र स्टेट जैसे विभिन्न संगठनों का समावेश है.
श्री महाकाली माता शक्तिपीठ प्रतिष्ठान के संस्थापक शक्ति महाराज बहुजन आर्मी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण वाकोडे, जिलाध्यक्ष पंकज साहू, वैदर्भीय नाथ समाज संघ के विदर्भ अध्यक्ष स्वप्निल पाजणकर, संस्थापक अध्यक्ष एकनाथ पवार, फुलमाली समाज बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष सुरेश राऊत, मेडीकल असो. ऑफ इलेक्ट्रो होमिओपैथी संगठन के विदर्भ अध्यक्ष राजू कनेरकर, नारी रक्षा अत्याचार बचाव कृति समिति की प्रदेश अध्यक्ष कल्याणी सातपुते, देश जनहित पार्टी के अध्यक्ष देवराव मोलके, रमाई फायर संगठन की जिलाध्यक्ष रुपाली वानखडे, भारतीय दलित आदिवासी पैंथर सेना के अध्यक्ष गजानन मेश्राम आदि सहित अनेको संगठनों के पदाधिकारियों ने अपना खुला समर्थन रहनेवाला पद पप्पू पाटिल को सौंपा है. साथ ही मनसे प्रत्याशी पप्पू पाटिल को विजयी बनाने का संकल्प लेते हुए उनके पक्ष में प्रचार करना भी शुरु किया है. जिसके चलते मनसे प्रत्याशी मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल की स्थिति बेहद मजबूत दिखाई दे रही है.