अन्य

श्री इच्छपूर्ति गणेश मंदिर में विविध धार्मिक आयोजन

अमरावती /दि.15– स्थानीय सीतारामबाबा कालोनी के एकवीरा नगर परिसर स्थित श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर में गणेश जयंती के अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसके तहत पहले दिन सुंदरकांड का आयोजन करते हुए दूसरे दिन श्री विजय ग्रंथ का सामूहिक पारायण किया गया और तीसरे दिन महाप्रसाद, भंडारा का आयोजन हुआ. जिसका कई भाविक श्रद्धालुओं ने बडे श्रद्धाभाव के साथ लाभ लिया. इन सभी आयोजनों को सफल बनाने हेतु सीतारामबाबा कालोनी एवं एकवीरा नगर परिसरवासियों द्वारा महत प्रयास किये गये.

Back to top button