अन्य

उत्पादन और आवक घटने से सब्जियां हुई महंगी

प्रतिकिलो 20 से 25 रुपए से बढोतरी

अमरावती/दि.20 – ठंड शुरु होते ही सब्जियों का उत्पादन बढकर दाम में गिरावट आती है. लेकिन इस बार शीतकाल की शुरुआत में ही यानी विगत पखवाडे से मौसम में परिवर्तन होने से सब्जियों के दाम घटे है. परिणामस्वरूप 20 से 25 रुपए से बढोतरी हुई है.

सप्ताहभर पूर्व औसतन 60 रुपए किलो रहने वाली सब्जियों की अब 80 से 85 रुपए किलो से बिक्री हो रही है. भर्ते के बैंगन 60 रुपए किलो और हरा प्याज दोगुने यानी 110 रुपए किलो से बिक रहा है. वहीं गवार, चवलई, और सेम की फल्ली सहित अधिकांश सब्जियां 80 से 85 रुपए किलो तक पहुंची है. तथा मेथी की सब्जी की 80 से 100 रुपए किलो से बिक्री हो रही है. सब्जियों के दाम बढने से गृहणियों का बजट गडबडाया है. शहर में जिला, विभाग सहित विदर्भ से सब्जियां आती है. इनमें से कुछ क्षेत्र में विगत माह बारिश हुई. तथा कुछ स्थानों पर बदरिला मौसम रहने से उत्पादन घटा. विदर्भ में तापमान बढने से सब्जियों का उत्पादन कम होकर दाम में बढोतरी हुई है. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में फिलहाल जलगांव, अकोला, वाशिम, यवतमाल, नागपुर तथा स्थानीय परिसर में सब्जियों की आयात हो रही है. इन दिनों बाजार में नया प्याज आया है. हालांकि, अब तक प्याज के दाम कम नहीं हुए. प्याज की बिक्री 60 रुपए तो आलू की 40 रुपए प्रतिकिलो से बिक्री हो रही है.

Related Articles

Back to top button