अन्यअमरावती

स्थापना दिवस पर विहिंप ने एकवीरा मंदिर में की महाआरती

अमरावती/दि.18– विश्व हिंदू परिषद अमरावती महानगर की ओर से 16 सितंबर को विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिन निमित्त एकवीरा देवी मंदिर में महाआरती का आयोजन हुआ. श्रावण कृष्णपक्ष अष्टमी इसवी सन 1964 इस दिन विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुए थी, विश्व हिंदू परिषद का संकल्प पूरे विश्व में सक्रिय रह रहे हिंदुओं को एक करना संगठित करना और उनके मन में धर्म के प्रति जागरूकता लाना ये विश्व हिंदू परिषद के प्रथम उद्देश्य है. इस महा आरती में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष दिनेश सिंह, बजरंग दल के संयोजक त्रिदेव देंडवाल,अमरावती महानगर मातृशक्ति प्रमुख डॉ. एड. नमिता तिवारी, सहप्रमुख लीना शर्मा, विभाग मातृशक्ति प्रमुख शुभदा पोतदार, सोमेश्वर प्रखंड दुर्गा वाहिनी संयोजिका अमृता जैन, पल्लवी कड़वे, वैष्णवी ढाबाले, नेहा मुने, अमृता वगरे, और राजकुमार तिवारी, अंजना सिंह, बबीता शर्मा, राजेंद्र शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा और अन्य विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button