अन्यअमरावती

विदर्भ लहुजी सेना ने निकाली भव्य बाइक रैली

अमरावती/दि.4-लोकशाहीर साहित्य सम्राट, कवि, लेखक अण्णाभाऊ साठे की 103 वीं जयंती अवसर पर चवरे नगर से भव्य दिव्य बाइक रैली निकाली गई. यह रैली ने शहर के विविध स्थान से भ्रमण किया. शंकर नगर, दर्गा प्लॉट, राजापेठ आदि मार्गों से भ्रमण करने के बाद बाइक रैली राजकमल चौक में पहुंचने पर रैली का समापन हुआ. विदर्भ लहुजी सेना के आघाडी जिला अध्यक्ष आकाश खडसे के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई. इस अवसर पर लोकशाहीर साहित्य सम्राट अण्णाभाऊ साठे प्रतिमा को अभिवादन किया गया.

Back to top button