* श्री संताजी समाज विकास संस्था जुटी तैयारी में
अमरावती/दि.9-तेली समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले और सामाजिक उपक्रमों में अग्रसर श्री संताजी समाज विकास संस्था द्वारा आगामी 12 मई को सर्वशाखीय तेली समाज का विदर्भस्तरीय विशेष परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. तेली समाज के पुनर्विवाह इच्छुक विधवा, विधुर, तलाकशुदा, दिव्यांग व उम्रदराज के विदर्भस्तरीय विशेष परिचय सम्मेलन का आयोजन अमरावती में किया जाएगा. संताजी नगर स्थित श्री संताजी सभागृह में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 9 बजे तेली समाज के नेता व साईबाबा संस्थान के विश्वस्त रमेशदादा शिरभाते की अध्यक्षता में तथा राष्ट्रीय बाल अधिकारी संरक्षण आयोग, नई दिल्ली की सलाहकार सदस्य डॉ.वृषाली सुहास देशपांडे के हाथों किया जाएगा. इस सम्मेलन में समाजसेविका गुंजन गोले व मनोविकार विशेषज्ञ डॉ.अनुपम राठोड प्रमुख वक्ता के रूप में मार्गदर्शन करेंगे. इस समय श्री संताजी समाज विकास संस्था के अध्यक्ष प्रा.संजय आसोले, गंगाधरराव आसोले, अविनाशपंत राजगुरे, श्रीरामपंत सुखसोहले, अविनाश टाके, विनोदराव अजमिरे, शंकरराव श्रीराव, किशोर गुल्हाने आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे. सम्मेलन में विदर्भ के सभी जिले के समाजबंधु शामिल होंगे, यह जानकारी श्री संताजी समाज विकास संस्था के अध्यक्ष प्रा.संजय आसोले ने दी.
* पुनर्बंधन पुस्तिका का विमोचन
विशेष परिचय सम्मेलन के अवसर पर पुनर्विवाह करने इच्छुकों की जानकारी रहने वाली पुनर्बंधन नामक पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा. विदर्भ के सर्वशाखीय तेली समाज के पुनर्विवाह इच्छुक विधवा, विधुर, तलाकशुदा, दिव्यांग व उम्रदराज उम्मीदवारों ने विशेष सम्मेलन में उपस्थित रहने की अपील संस्था के अध्यक्ष प्रा.संजय आसोले, उपाध्यक्ष मिलींद शिरभाते, नंदकिशोर शिरभाते, कोषाध्यक्ष प्रा.डॉ.अनूप शिरभाते, सचिव प्रा.सुनील जयसिंगपुरे, व कार्यकारिणी सदस्य प्रा.डॉ.प्रकाश पजगाडे, डॉ.अजय अजमिरे, आशीष आगरकर, विलास शिरभाते ने की है.