अन्य

बेस्ट स्कूल अवार्ड से विजया कान्व्हेट को नवाजा

‘मैं भी साइंटीस्ट’ प्रदर्शनी में रखा बेस्ट प्रोजेक्ट

* सूची में अन्य स्कूलों ने भी अपने नाम किया खिताब
अमरावती/ दि. 8– तापडिया सिटी सेंटर के संचालक मधुर तथा अनुपमा लढ्ढा की ओर से बच्चों में छिपे वैज्ञानिकों को एक मंच प्रदान करने, क्षमता परखने ओैर उनके हुनर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की दृष्टि से ‘मैं भी साइंटीस्ट’ प्रदर्शनी का रविवार को तापडिया सिटी सेंटर में आयोजन किया गया. इसमें बेस्ट प्रोजेक्ट की प्रस्तुति करते हुए विजया कान्व्हेट ने बेस्ट स्कूल का अवार्ड प्राप्त करने में सफलता पायी. इसमें अन्य स्कूल भी सफल रहे.
संचालक मधुर और अनुपमा लढ्ढा की सोच थी कि, अपने स्कूल की साइन्स प्रदर्शनी में अच्छा प्रोजेक्ट बनाने के लिए बच्चे कंडी मेहनत करते है, मगर उनके कार्योंं को ज्यादा प्रसिध्दि नहीं मिल पाती, अगर उनके हुनर को प्रसिध्दि और ख्याती मिले, तो और आगे मेहनत कर प्रोत्साहित होंगे. ‘मैं भी साइंटीस्ट’ एक ऐसा मंच है, जिसमें रविवार को तापडिया सिटी सेंटर के सबसे व्यस्थ्य दिन पर हजारों लोगों के बीच बच्चों की प्रदर्शनी आयोजित की. सैकडों लोगों ने बच्चों के प्रोजेक्ट देखकर काफी प्रशंसा की. सत्कार समारोह में बच्चों को सम्मानित होते देख आश्चर्य व्यक्त किया. प्रदर्शनी प्रतियोगिता में 14 स्कूलों से 267 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता तीन गुट में विभाजित की गई थी.
पहले ग्रुप ए में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक, ग्रुप बी में कक्षा 6 वीं व 7 वीं, इसी तरह ग्रुप सी में कक्षा 8 वीं व 9 वीं के विद्यार्थियों को समावेश था. तीनों ग्रुप से तीन विद्यार्थियों और एक स्कूल को पुरस्कृत किया गया. प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. विवेक चौबे उपस्थित थे. ग्र्रुप ए के विजेता अविनाश बारस्कर, रेवती होले (स्कूल ऑफ स्कॉलर्स) रहे. पहले रनर अप सौम्या फिस्के व श्लोक तडसे (दिल्ली पब्लिक स्कूल), तीसरे रनर अप शुभ्रा देशमुख व शिव मंडले (शांति निकेतन) रहे. इस ग्रुप में बेस्ट स्कूल का अवार्ड निवम द कन्सेप्ट स्कूल को मिला. गुप बी के विनर मयुर पाचोले व आरोही काले (शांती निकेतन) रहे. पहले रनर अप रुद्रा चौधरी (सेंट फ्रान्सिस), दूसरे रनर अप वेदांत राबाडे (स्कूल ऑफ स्कॉलर्स) रहे. इस ग्रुप में बेस्ट स्कूल का अवार्ड स्कूल ऑफ स्कॉलर्स को प्राप्त हुआ. ग्रुप सी के विनर रुद्रेश श्रीराव (मणिबाई गुजराती हाईस्कूल) रहे. पहले रनर अप मयंक चांडक (इंडो पब्लिक स्कूल), दूसरे रनर अप विश्वजीत आडे व तक्ष भुत (दिल्ली पब्लिक स्कूल) रहे. इस ग्रुप में बेस्ट स्कूल का अवार्ड विजया कान्व्हेट ने प्राप्त किया. गु्रप ए के जज डॉ. निधि लढ्ढा व प्रा. गोपाल बजाज, गु्रप बी के जज डॉ. सुरुची काकडे व डॉ. नंदकिशोर सूर्यवंशी, गु्रप सी के जज डॉ. मृणाल महाजन तथा डॉ. क्षितीज शाह रहे.

एडीफाय ने जीती क्विज प्रतियोगिता
‘मैं भी साइंटीस्ट’ प्रतियोगिता के साथ ही कन्सेप्ट लैब के निलेश देशमुख व्दारा क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया था. इसमें भी छात्र- छात्राओं ने ए, बी, सी ग्रुप में भाग लिया. ग्रुप ए में दिल्ली पब्लिक स्कूल के धैर्य केशवानी, वंश गोडवानी ने प्रथम स्कूल ऑफ स्कॉलर्स थे. अविनाश बावसकर येवती गोले ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. ग्रुप डी में दिल्ली पब्लिक स्कूल की अनुवा प्रसाद, अथर्व खाबिया ने प्रथम. एडीफाय स्कूल की अविका देशमुख, अक्षद जैन ने दूसरा स्थान हाशिल किया. ग्रुप सी में एडीफाय स्कूल के वेदांत काकानी, ओजस्वी राउल ने पहला तथा पोद्दार स्कूल के हर्ष राठी, अभिराम धोटे ने दूसरा स्थान प्राप्त्ा किया.

 

Related Articles

Back to top button