* अमरावती तहसील स्वीप कक्ष का आयोजन
अमरावती/ दि.16– विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढाने स्वीप कक्ष अंतर्गत जिले में विविध उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आज रेवसा, कठोरा व नया अकोला के चौक- चौक में अमरावती तहसील स्वीप कक्ष द्बारा पथनाट्य के माध्यम से मतदाता जनजागृति की गई. इस अवसर पर पथनाट्य को देखने ग्रामीणों की भीड उमडी.
स्वीप कक्ष की जिला नोडल अधिकारी तथा जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा, शिक्षाधिकारी बुध्दभूषण सोनोने के मार्गदर्शन में विविध विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्वीप कक्ष द्बारा मतदाता जनजागृति अभियान उपक्रम का आयोजन पं.स. गट विकास अधिकारी सुदर्शन तुपे, तहसील नोडल अधिकारी धनंजय वानखडे की उपस्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के रेवसा कठोरा और नया अकोला के चौक- चौक में आयोजित पथनाट्य द्बारा किया गया था. जिसमें ‘चुलित गेली दारू अन चुलित गेलं मटन मी आता दाबेल निवडणुकीत मतदानाचे बटन’, स्वीप कक्ष द्बारा वर्हाडी भाषा में दिए गये संदेश ने ग्रामीण परिसर में धूम मचा दी.
इस दौरान शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन गट विकास अधिकारी सुदर्शन तुपे और गट शिक्षाधिकारी धनंजय वानखडे ने किया. शिक्षा विस्तार अधिकारी सुधीर खोडे के मार्गदर्शन में वैशाली वर्हाडे, नलिनी गोरे, कविता उघडे, अश्विनी पोकले, सारिका काले, संगीता रूपनारायण, सचिन वानखडे ने पथनाटय का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों से मतदान की शपथ दिलवाई. इस समय बालविकास अधिकारी अर्चना ठाकरे, तहसील स्वीप कक्ष के विनायक लकडे, केन्द्र प्रमुख स्मृति बाबरेकर, नंदकुमार झाकर्डे, इकबाल सर, अफसर खान, अंगवाडी सेविका सुषमा कालबांडे, महानंदा बोंडे, ग्राम सेवक लघुत्तमा धोटे, मुख्याध्यापिका अपर्णा सोनोने, जयकुमार कांडलकर, मच्छिन्दं अभ्यंकर तथा आशा वर्कर, केन्द्र प्रमुख मुख्याध्यापक, शिक्षको सहित नागरिक बडी संख्या ेेमें उपस्थित थे, ऐसी जानकारी तहसील स्वीप कक्ष प्रसिध्दी प्रमुख विनायक लकडे ने प्रेस विज्ञप्ति द्बारा दी.