हम सभी देशवासियों के लिए मतदान का दिन सबसे बड़ा महोत्सव हैं – सचिन कलंत्रे
3 दशकों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा ’हेलो कॉर्नर’
अमरावती/दि.17– हमारे देश के संविधान ने हम सभी को मतदान का अधिकार दिया हैं, अत्यंत निर्धन और धनकुबेर दोनो को ही एक मत देने का अधिकार दिया हैं. देश मे कई उत्सव मनाए जाते है किंतु मतदान का दिन देश का सबसे बड़ा उत्सव नही महोत्सव हैं. अतः सभी मतदाताओं ने इस दिन मतदान कर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. मतदान करने से हमारी लोकशाही मजबूत हो सकती हैं ऐसा प्रतिपादन अमरावती महानगर पालिका आयुक्त सचिन कलंत्रे ने हेलो कॉर्नर द्वारा आयोजित मतदाता जनजागृती अभियान के उद्घाटन के अवसर पर किया.
गौरतलब हैं कि अमरावती के हेलो कॉर्नर द्वारा राष्ट्रीय एवम सामाजिक कार्यक्रमो को जनजन तक पहुंचाने के लिए नित नए कार्यक्रम लिए जाते है,हम सभी अपने अधिकारों के लिए हमेशा सड़को पर भी आ जाते है. किंतु ऐसी ही तत्परता हमे अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने में भी दिखानी चाहिए. जनता में मतदान करने बाबत जागृति पैदा करने के लिए हेलो कॉर्नर के द्वारा जनजागृती अभियान चलाया जा रहा हैं. जिसके तहत मतदान के दिन जो कोई भी मतदाता मतदान कर अपनी उंगली की स्याही दिखायेगा उसे हेलो प्रोडक्ट्स पर 10% की छूट दी जाती हैं. इसी संदर्भ के फलक का उद्घाटन मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे के हाथों सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर अमरावती जिला परिषद के डेप्युटी सीईओ बालासाहेब बैस, अमरावती विभागीय क्रीड़ा एवम युवा सेवा के उपसंचालक विजयकुमार संतान, संगाबा अमरावती विद्यापीठ यूजीसी एचआरडीएस प्रोफेसर मोहम्मद अतीक, पूर्व डीसीपी पी.टी.पाटिल, तुषार नवले, पीआई गोरखनाथ जाधव और आसिफ अली प्रमुखता से उपस्थित थे. इस मौके पर उपस्थित बीएलओ द्वारा डॉ. जीशान फारुखी और शाहिद फारुखी को मतदान की पर्ची आवंटित की गई. इस कार्यक्रम का असर इतना हुआ कि कैम्प परिसर के डॉ. फारुखी ने तुरंत में मतदाता जनजागृती का एक फ्लैक्स लगा भी दिया.
‘मैं भी मतदान करूँगा’ इस थीम पर हस्ताक्षर पटल का भी उद्घाटन हुआ. जिस पर उपस्थित सभी मान्यवरों ने हस्ताक्षर किए. इस मौके पर विजयकुमार संतान, डेप्युटी सीईओ बालासाहेब बैस, प्रोफेसर मोहम्मद अतीक साहेब ने भी अपने मनोगत व्यक्त किये. इस कार्यक्रम में हाजी रम्मूसेठ,साहेब हुसैन सूबेदार, इमरान खतीब, प्रोफेसर दाऊद शेख, एड. मनीष सिरसाठ, एजाज बासित, एड. निसार खान, हाजी गौस मोहम्मद साहेब, जियाउद्दीन अहमद, डॉ. एजाज खान, इंजीनियर तौसीफ सहित परिसर के अनेक नागरिक मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन इरफान अथर अली एवं संचालन सलीम मिरावाले ने किया.