अन्य

3700 सीसीटीवी से वोटिंग पर निगरानी

कलेक्ट्रेट में था कंट्रोल रुम

* हरेश इलेक्ट्रॉनिक्स का सहयोग
अमरावती /दि. 20- विधानसभा चुनाव में अपना विधायक चुनने के लिए अमरावती की जनता ने ईवीएम के पसंदीदा बटन दबाए. उसी प्रकार मतदान प्रक्रिया पर भीतर और बाहर निगरानी के लिए लोकसभा की तरह इस बार भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. जिससे वेब कास्टींग का भी काम हुआ.
जिलाधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, लोकसभा चुनाव समान पोलिंग बूथ पर कैमरे से निगरानी का निर्णय आयोग ने किया था. जिससे जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में फैले 1850 बूथों पर दो-दो कैमरे लगाए गए. जिसका कंट्रोल यहां जिलाधिकारी दप्तर में रखा गया. प्रशासन ने बताया कि, इसका उद्देश्य सुचारु मतदान प्रक्रिया पर नजर रखना तो था ही. कोई गडबडी या हंगामा होने की स्थिति में तत्काल सुरक्षा सहित सभी सहायता पहुंचाना भी एक मकसद रहा. रॉयली प्लॉट स्थित हरेश इलेक्ट्रॉनिक्स का कलेक्ट्रेट को उक्त कार्य में सहयोग प्राप्त हुआ.
प्रत्येक चुने गए बूथ पर भीतर और बाहर एक-एक इस प्रकार कैमरे लगाए गए थे. उन्हें बूथ की निगरानी के लिए चस्पा किए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, किसी भी परिस्थिति में सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग आयोग को सबूत के रुप में भी काम में आती है.

Back to top button