अन्य

उत्साहपूर्वक व शांतिपूर्ण तरीके से निपटी मतदान प्रक्रिया

69.75 प्रतिशत हुआ मतदान

चांदूर रेल्वे/दि.21 –  36 धामनगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 2024 के चुनाव उत्साहपूर्वक व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. बुधवार को मतदाताओं का उत्साह चरम पर दिखा. 69.75 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान दौरान पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग द्वारा कडा बंदोबस्त रखा गया था. जिसके कारण कोई अनुचित घटना नहीं हुई. कुल 3 लाख 17 हजार 294 मतदाता थे. जिसमें से 1 लाख 17 हजार 222 पुरुष मतदाता तथा 1 लाख 4 हजार 497 महिला मतदाता ने अपने मतदान का अधिकार आजमाया. प्रशासन की ओर से निर्वाचन क्षेत्र में 378 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई थी, वहीं चुनावी प्रक्रिया के लिए 1545 कर्मचारी कर्तव्य पर तैनात किए गए थे, जिसमें आरक्षित कर्मचारी 184 पुरुष तथा 127 महिला कर्मचारी थे.

साथही जोनल अधिकारी के रूप में 39 अधिकारियों ने इस चुनावी प्रक्रिया को अंजाम दिया. प्रशासन की ओर से मतदान करने के लिए छुट्टी घोषित की गई थी, जिस कारण सुबह 7 बजे से ही चांदूर रेलवे शहर में मतदाताओं ने मतदान करने के लिए रुचि दिखाई. शहर के हर केंद्र पर प्रशासन की ओर से वरिष्ठ मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर के साथ ठंडे पानी की व्यवस्था की गई थी, वहीं मतदान की प्रतिशत बढ़ाने के लिए समय-समय पर मतदाताओं को प्रशासन की ओर से जागृत करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जिससे मतदान के प्रतिशत बढोतरी दिख रही है.

Related Articles

Back to top button