अन्य

पुलिस के कडे पहरे के बीच मतदान हुआ शांतिपूर्ण

सीपी व एसपी पूरा समय रहे ‘ऑन रोड’, जिले में कही कोई अनुचित घटना नहीं

अमरावती/दि.21– जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में गत रोज विधानसभा चुनावके लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और जिले में कही से भी कोई अनुचित घटना घटित होने की खबर सामने नहीं आयी. साथ ही कही पर भी कानून व व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगडी. इसके लिए जिसका पूरा श्रेय अमरावती शहर व जिला ग्रामीण पुलिस विभाग को दिया जा सकता है. क्योंकि मतदान की प्रक्रिया को भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष तरीके ेसे संपन्न कराने हेतु पुलिस ने पूरा समय आंखों में तेल डालकर एक तरह से खडा पहरा दिया. साथ ही खुद शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्ष विशाल आनंद ने पूरा समय ‘ऑन रोड’ रहते हुए कई मतदान केंद्रों को भेंट दी और हालांत का प्रत्यक्ष जायजा लिया.
अमरावती शहर में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी सुबह से ही ऑन रोड थे और उन्होंने नागपुरी गेट, फ्रेजरपुरा व खोलापुरी गेट परिसर के कुछ संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा करने के साथ ही कई स्थानों पर सरप्राइज विजिट भी दी और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये. साथ ही मतदान प्रक्रिया के दौरान ड्रोन पेट्रोलिंग भी की गई और गश्त पर रहने वाले पथकों की संख्या भी बढाई गई. जिसके चलते शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले कुल 791 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. बता दें कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के 345 व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के 344 मतदान केंद्रों के साथ-साथ तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के 97 व धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के 5 मतदान केंद्रों का भी समावेश था. इन सभी मतदान केंद्रों पर बंदोबस्त हेतु अमरावती शहर के 1 हजार 724 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अमरावती के 100 तथा मध्यप्रदेश के 500 होमगार्ड को ड्यूटी पर लगाया गया था. साथ ही साथ सीएएसएफ के जवान भी कई मतदान केंद्रों पर तैनात किये गये थे.
इसके अलावा जिले के तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद द्वारा मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण रखने हेतु तमाम आवश्यक नियोजन किये गये थे. साथ ही साथ एसपी विशाल आनंद ने दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, रहीमापुर, अचलपुर, पथ्रोट, चांदूर बाजार, दत्तापुर, चांदूर रेल्वे व खोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कई मतदान केंद्रों का खुद मुआयना किया. साथ ही साथ चांदूर रेल्वे थाना क्षेत्र अंतर्गत सातेफल तथा खल्लार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले घटित हुई घटनाओं के मद्देनजर एसपी विशाल आनंद ने परिसर के कुछ गांवों के मतदान केंद्रों को भी भेंट दी एवं संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. ग्रामीण पुलिस के इस चाकचौबंद इंतजाम के चलते जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थित 1917 मतदान केंद्रों पर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. जहां पर अमरावती ग्रामीण पुलिस के 2 हजार प्रत्याशी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बंदोबस्त हेतु तैनात किये गये थे. साथ ही नागपुर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र से 310, अमरावती शहर पुलिस से 171 पुलिस कर्मियों सहित अमरावती के 250 व मध्यप्रदेश के 1 हजार 500 होमगार्ड की तैनाती की गई थी.

Related Articles

Back to top button