अन्य

ठंड के कारण सबेरे मतदान कम

शाम को बडी संख्या में आए वोटर्स

अमरावती/दि. 21– मोर्शी विधानसभा क्षेत्र में महायुति के दो और एक अपक्ष उम्मीदवार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने मिला. जिससे इस निर्वाचन क्षेत्र पर समस्त जिले के लोगों में दिलचस्पी नजर आ रही है. शाम 5 बजे तक 311 बूथों पर 64.74 प्रतिशत मतदान किया गया था. इसके बाद भी वोटर्स बूथों पर देखे गए. जिससे कुल 2.91 लाख वोटर्स में से 188407 वोटर्स ने मतदान किया है. मतदान का प्रतिशत 73.4 रहा. यहां पुरुषों की तुलना में महिलाओं का प्रतिशत अधिक रहने की संभावना बताई जा रही थी.
चुनाव आयोग अधिकारियों ने बताया कि, सबेरे ठंड की वजह से बूथों पर वोटर्स की संख्या कम रही. वहीं दोपहर 4 बजे के बाद बूथों के बाहर लोग उमडे और कतारे लगने शुरु हुई. 6 बजते ही कतार में लगे वोटर्स को टोकना देना शुरु किया गया. जिससे शाम 7 बजे तक मतदान चला और 8-9 प्रतिशत वोटिंग बढ गई.
* तीनों में टक्कर
भाजपा और उसके सहयोगी दल राकांपा अजीत पवार के उम्मीदवारों के बीच मैत्रिपूर्ण टक्कर की बातें हो रही थी. निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जमकर प्रचार किया है, जोर लगाया है. ऐसे में तीनों उम्मीदवारों को कम-अधिक समान वोटिंग होने की चर्चा यहां सुनने मिल रही थी. एक वर्तमान विधायक, दो नामांकित नेता है. उनके सामाजिक कार्य भी अच्छे है. जिससे वोटर्स ने अपने-अपने संबंधो को देखते हुए वोटिंग किया है. अंतिम क्षणों तक बाजी किसके हाथ रहेगी, इसकी केवल चर्चा हो रही थी. मुकाबला कडा होने की संभावना बताई गई.

Related Articles

Back to top button