अन्य

अमरावती में भयमुक्त रहेगा मतदान

सीपी रेड्डी का दावा

* पत्रकार परिषद में दी बंदोबस्त की जानकारी
* 44 बूथों पर विशेष निगरानी
* गडबडी पर 5 मिनट में होगा पुलिस एक्शन
अमरावती/दि.18– आयुक्तालय क्षेत्र के 791 मतदान केंद्रो के लिए खाकी ने पर्याप्त सुरक्षा बल व पुलिस बंदोबस्त तैनात किया है. इतना ही नहीं तो कहीं भी कोई गडबडी की सूचना मिलने के 5 मिनट के भीतर पुलिस बल पहुंच जाएगा. कानून हाथ में लेनेवालों पर कडी कार्रवाई की जाएगी. अमरावती में मतदान भयमुक्त और सुचारु रहने का दावा पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में किया. उनके साथ डीसीपी कल्पना बारवकर भी उपस्थित थी. सीपी ने बंदोबस्त का व्यापक ब्यौरा जारी करते हुए लोगों से बिलकुल बेखौफ होकर वोट डालने और कोई शिकायत रहने पर अपना और तीनों डीसीपी का नंबर शेयर कर सूचित करने कहा है. उसी प्रकार पुलिस के 112 इस नंबर पर भी शिकायत कर सकते हैं.
मतदान को बचे 36 घंटे
विधानसभा के मतदान हेतु अब 36 घंटे से कम समय शेष रहा है. ऐसे में खाकी ने शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और सुचारु मतदान के लिए तमाम कदम उठाए हैं. सभी कंपनियों को मतदान केंद्रों पर बंदोबस्त और कार्यवाही के बारे में आयोग के निर्देशानुसार गाइडलाइन दी गई है. मध्य प्रदेश से बुलाए गए होमगार्ड और सुरक्षा कर्मियों को हिंदी में हिदायते समझाई गई है. पत्रक दिए गए हैं.
* तीन दिन ड्रोन कैमरे से निगरानी
सीपी रेड्डी ने बताया कि, आज, कल और परसों तीन दिनों तक खाकी ड्रोन कैमरा से भी चिन्हित भागों र्मे बराबर निगरानी रखेगी. थानानिहाय सेक्टर और पेट्रोल टीम लगातार गश्त करेगी. कहीं से कोई गडबडी की सूचना मिलते ही 5 मिनट के भीतर पुलिस बल मौके पर होगा. उन्होंने बताया कि, मनपा से आज शाम 6 बजे के बाद प्रचार के सभी बैनर, पोस्टर, झंडे आदि हटा लेने के लिए कहा गया है. उम्मीदवारों को भी सूचित किया गया है. किंतु बैनर, पोस्टर न हटाए जाने की स्थिति में संबंधितों पर कार्रवाई होगी.
* रात 10 के बाद न निकलें घरों से
सीपी रेड्डी ने रात 10 बजे के बाद अगले कुछ दिनों तक व्यापक तलाशी और चेकिंग अभियान जारी रहने की जानकारी देते हुए शहरवासियों से इस दौरान बिना वजह अर्थात कोई काम न रहने पर घरों से न निकलने की अपील भी की. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि, सामान्य शहरीयों को कोई परेशानी नहीं होगी. उन्हें पुलिस को सहयोग मात्र करना है.

* डराना, धमकाना, लालच गलत
सीपी रेड्डी ने अपना और दोनों डीसीपी का नंबर जारी कर वोटर्स को धमकाने अथवा कैश व शराब के लालच देने से बाज आने कहा. उसी प्रकार लोगों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. लोग बिलकुल निडर होकर इस बारे में शिकायत कर सकते हैं.

* 8 करोड 98 लाख का माल पकडा
पुलिस आयुक्त ने बताया कि, आचार संहिता पथक ने इस अवधि दौरान विभिन्न स्थानों पर रेड और तलाशी में 8 करोड 98 लाख का माल जब्त किया. जिसमें 2.8 करोड कैश और 5.60 करोड का सोना-चांदी शामिल है. 18 लाख रुपए की 30 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त व नष्ट की गई. ऐसे ही 48 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया. तीन पिस्तौल सहित 48 शस्त्र अधिनियम के केसेस पकडे गए.

Related Articles

Back to top button