![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/08/Untitled-32-copy.jpg?x10455)
कुर्हा/दि.26– यहां के वार्ड क्र. 4 के रास्तों के शेष कामों की दखल लेते हुए उसे तुरंत करवाने से नागरिकों ने समाधान व्यक्त किया. यह रास्ता ग्रापं सदस्य ज्योत्सना इखार व मृणाल इंगले के वार्ड का होकर सरपंच मीना नायर, उपसरपंच सलीम खां रहेमान खां ने इस रास्ते की दखल लेकर मात्र 5 से 6 दिन में करवाने बाबत वार्ड क्र. 4 के नागरिकों ने सरपंच नायर व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील नायर का उनके घर जाकर सत्कार किया.
इस अवसर पर राजदार खां, शेख फारुख, सै. सलीम सै. नासीर, अ. नजीर, सै. जावीद, तनवीर शहा, गोलू खान, सै. आवेश, सै. समीर, शेख अदीप, सै. तौसिफ, सै. तनवीर, सै. शगीर, सोमूमुल्ला, नईममुल्ला, नौशाद कुरेशी, सै. इरफान, सै. इदरीश, सै. साबीर, सबदर अली, सै. सायबली, सै. कासम आदि सहित वार्ड नं. 4 के नागरिक उपस्थित थे.
—