अन्यविदर्भ

वाशिम के काटेपूर्णा नदी का पुल जड वाहनों के यातायात के लिए बंद

वाशिम/दि.21– मालेगांव तहसील के काटेपूर्णा नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने से यातायात पाबंदी लगाने के निर्देश जिला दंडाधिकारी बुवनेश्वरी एस. ने बुधवार 20 सितंबर को जारी किए. नागपुर-औरंगाबाद राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 753 सी महामार्ग के काटेपूर्णा नदी पर स्थित पुल में गढ्ढे गिर गए हैं. इस कारण यह पुल क्षतिग्रस्त अवस्था में है. राष्ट्रीय महामार्ग कार्यालय औरंगाबाद से वर्ष 2021 में पुल का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया गया. उनकी रिपोर्ट के मुताबिक इस पुल की दुुरुस्ती करना आवश्यक रहने से पुल की दुरुस्ती का काम पूर्ण होने तक यह पुल सभी तरह के जड वाहनों के यातायात के लिए बंद रखने की सूचना दी गई है.
काटेपूर्णा नदी के पुल पर से होने वाले यातायात में ट्रक, बसेस, ट्रैक्टर, छह पहिया मालवाहक वाहन आदि को आगामी आदेश तक यातायात के लिए बंद रखा गया है. यह महामार्ग बंद रहने से पर्यायी मार्ग पर यातायात मोडा गया है. यह पुल फिर से यातायात के लिए श्ाुरु करने के लिए उचित रहने की बात प्रमाणित करने तक 1951 की धारा 33 (1) (ख) के मुताबिक सभी जड वाहनों का यातायात बंद रहने वाला है. पर्यायी मार्ग के लिए मालेगांव जहांगीर से शेलू बाजार-समृद्धि महामार्ग और मालेगांव जहांगीर से वाशिम-मंगरुलपीर-शेलूबाजार/कारंजा राष्ट्रीय महामार्ग 161 और 161 (ई) का इस्तेमाल करने का आहवान जिला दंडाधिकारी बुवनेश्वरी एस. ने अपने आदेश में किया है.

Related Articles

Back to top button