अन्यविदर्भ

भैयासाहब और राष्ट्रसंत की शिक्षाओं पर करना होगा अमल

विधायक यशोमति ठाकुर का कथन

* स्व.भैयासाहब ठाकुर की जयंती पर विभिन्न उपक्रम
मोझरी/दि.30– पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर ने स्वर्गीय भैयासाहेब ठाकुर की स्मृतियों को याद करते हुए उनकी शिक्षाओं और सामाजिक कार्यों में दी गई दिशा के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने यह भी कहा कि, हमें भैयासाहब और राष्ट्रसंत की शिक्षाओं पर अमल करना चाहिए. प्रगतिशील महाराष्ट्र में सनातन प्रवृत्ति पर जोर दिए जाने पर खेद व्यक्त किया. भैयासाहब ठाकुर की जयंती पर विभिन्न सामाजिक उपक्रमों का आयोजन कर उन्हें अभिवादन किया गया. भैयासाहब का अभिवादन करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. स्वर्गीय भैयासाहेब ठाकुर की जयंती मनाते हुए अमरावती जिले के तिवसा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर ने भैयासाहब ठाकुर की बचपन की शिक्षाओं और व्यवहार की स्मृतियों को याद किया. भैयासाहब ने हमें परियों की तरह नहीं बल्कि, सख्त होना और संघर्ष करना सिखाया. भैयासाहब ने हमें वह सिखाया जिस प्रकार एक बाघ अपने बच्चों को सिखाता है, इसके साथ ही उन्होंने हमें राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज और राष्ट्रसंत गाड़गेबाबा के संस्कार भी दिये, कहते हुए यशोमति ठाकुर बेहद भावुक हो उठीं. उन्होंने कहा कि, फिलहाल अमरावती जिले और राज्य में काफी बादल छाए हुए हैं. सनातन धर्म के बारे में अलग-अलग तरह से बताया जा रहा है और अंधविश्वास फैलाया जा रहा है. इसका जवाब राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की शिक्षा से मिलता है और हमें उस शिक्षा को आगे बढ़ाना चाहिए. अभिवादन कार्यक्रम में अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बबलू देशमुख, अमरावती शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, विधायक बलवंत वानखड़े, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, प्रवीण देशमुख, अमरावती कृषि उपज बाजार समिति के अध्यक्ष हरीश मोरे, तिवसा पंचायत समिति सभापति कल्पना दिवे, उपसभापति रोशनी पुनसे, पूर्व सभापति शिल्पा हांडे, पूर्व जिप सभापति पूजा आमले, श्रीकांत बोंडे, सतीश पारधी, अमित गावंडे, रमेश काले, जयंतराव देशमुख, राजेश बोडखे, प्रमोद दालू और जिले भर से हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* 400 दाताओं ने किया रक्तदान
इस वर्ष भैयासाहब की जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय भजन प्रतियोगिता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें करीब 400 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और लोकनायक भैयासाहब का अनोखे अंदाज में अभिवादन किया. अमरावती जिला सामान्य अस्पताल ब्लड बैंक के डॉ. आशीष वाघमारे, अविनाश उकांडे, योगेश पानझाड़े, मिलिंद तायडे, संगीता गायधाने, मंगेश उमप, प्रवीण कलस्कर, शीतल पवार, योगेश पानझाड़े, आकाश भालेराव, हितेश सोलंके, अली, वैभव सातपुते, श्रुति उमाले, तेजस्विनी, गौरी क्षार, सलोनी भारसाकले, समीक्षा और आकाश भालेराव, सचिन गोरे ने विशेष प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button