अन्य

कलेक्टर दिलीप स्वामी का चोरडिया निवास पर स्वागत

अमरावती/ दि. 3– छत्रपति संभाजी नगर के जिलाधीश दिलीप स्वामी का शहर के प्रसिध्द बिल्डर और समाजसेवी नवीन चोरडिया के शारदा नगर स्थित निवास पर स्वागत सत्कार किया गया. दिलीप स्वामी पत्नी करूणा स्वामी के साथ अमरावती पधारे. उस समय चोरडिया निवास पर उनका शहर के दिलीप स्वामी मित्र परिवार ने उत्साहपूर्ण स्वागत किया. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के रूप में दिलीप स्वामी अमरावती में सेवाएं दे चुके हैं. इस समय वे छत्रपति संभाजी नगर के कलेक्टर हैं.
चोरडिया परिवार के नवीन, अनीता, अंकेश, गगन, शुभा और चंदा जैन, वर्धा के अपर जिलाधिकारी अनिल फुलझेले, भूमि अधीक्षक राजेश शिंदे, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, योगेश पीठे, ओमप्रकाश चर्जन, कोमल बोथरा, सराफा व्यापारी असो. के अध्यक्ष राजेंंद्र भंसाली, डॉ. बबन बेलसरे, दिलीप भाई पोपट, पराग शाह, डॉ. उल्हास सिंघई, चेतन कोटेचा, संपादक विलास मराठे, रोहित पटेल, सुरेंद्र पोपली, प्रवीण ढवले, अभय कोटेचा, सागर गावंडे,नितिन चेंडूलकर, अभिनंदन बैंक के सीईओ उमेश वानखडे आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. राजेंद्र बुच्चा ने दिलीप स्वामी के प्रति आदरयुक्त दो शब्द कहे.

Back to top button