फडणवीस चाहे जो कहे, सीएम पद का फैसला तो केंद्र करेगा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने दिये साफ संकेत
नागपुर/दि.16– यद्यपि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा खुद मुख्यमंत्री बनने की इच्छा व लालसा नहीं जतायी जा रही. लेकिन फडणवीस चाहे जो कहें, परंतु अंतिम निर्णय तो भाजपा के केंद्रीय नेताओं को ही करना है. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने साफ संकेत दिया कि, विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने पर भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार रहेंगे.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता व प्रत्याशी देवेंद्र फडणवीस द्वारा कहा गया कि, यद्यपि भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की इच्छा उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनते देखने की है. परंतु अब उनके लिए मुख्यमंत्री बनना बेहद गौण विषय है. ऐसे में वे मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी भी रेस में शामिल नहीं है. देवेंद्र फडणवीस के इसी बयान को लेकर मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे जाने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, यह सही है कि, महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी तरह की कोई प्रतिस्पर्धा नहीं चल रही और महायुति में शामिल तीनों घटक दलों के प्रमुख नेताओं द्वारा साथ बैठकर इस बारे में निर्णय लिया जाएगा. लेकिन अंतिम निर्णय तो महायुति व एनडीए का नेतृत्व कर रही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा ही किया जाएगा. ऐसे में देवेंद्र फडणवीस चाहे जो कहे, लेकिन यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र में ही नहीं है.