अन्यअमरावती

नौकरी व रोजगार का समान अवसर कब मिलेगा

प्रहार अपंग क्रांति संस्था ने जिलाधिकारी से मांगा बैठक का समय

अमरावती/दि.10 – नौकरी और रोजगार का समान अवसर कब प्राप्त होगा. जैसी 22 सूत्रिय मांग को लेकर प्रहार अपंग क्रांति संस्था ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए मिटींग के लिए तारीख और समय की मांग की है.
सौपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, समान अवसर के साथ ही आरक्षित रखी गई 5 प्रतिशत निधि दिव्यांगों को उपलब्ध कराया जाए. मुकबधीर व्यक्ति के लिए वहां चलाने का लाईसेंस दे, रोजगार भत्ता वक्त पर उपलब्ध कराए, पेंशन में वृद्धि की जाए. स्वयं रोजगार के लिए अवसर उपलब्ध कराए, कौशल्य विकास 10 वीं पास के बाद कॉलेज में प्रवेश जैसी 22 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. इस समय निशांत जयस्वाल, शहबाज खान, रोशन लंबाडे, रेहान अब्दूल कलाम, राजेश पुसदकर, यशपाल गाले, अनिकेत ठाकरे, ऐहतेशामुलदुरम शेख आदि उपस्थित थे.

Back to top button