अन्य

मतदान के लिए 1476 वीलचेअर लाना कहां से?

नोडल अधिकारी के सामने प्रश्न

* मनपा और जिला परिषद की तरफ जिम्मेदारी
अमरावती/दि.18– लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे निकट आ रहे है. वैसे-वैसे जिले की राजनीति भी गरमाने लगी है. जिले के दिव्यांग मतदाताओं का भी शतप्रतिशत मतदान होने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी प्रयासरत है. अमरावती जिले की अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक जिले के 8 निर्वाचन क्षेत्र में नेत्रहिन, मूकबधिर व अस्थीव्यंग ऐसे कुल 16907 दिव्यांग मतदाता है. इसमें से 182 दिव्यांगो ने घर बैठे मतदान किया है. लेकिन अब शेष दिव्यांग 8 हजार 246 मतदाताओं को मतदान केंद्र पर वीलचेअर की आवश्यकता रह सकती है. एक इमारत में एक वीलचेअर ऐसा नियोजन है. इस कारण जिले के 1476 इमारतो के मतदान केंद्र पर वीलचेअर की सुविधा रहनेवाली है. लेकिन इतनी बडी संख्या में वीलचेअर कहां से लाना? ऐसा प्रश्न अब शासन के सामने है.

अमरावती जिले के 8 निर्वाचन क्षेत्र में 2672 मतदान केंद्र है. इसमें इमारत की संख्या के मुताबिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए वीलचेअर उपलब्ध कर दी जानेवाली है. अमरावती मनपा क्षेत्र की 43 शाला और 136 निजी शालाओं की इमारत में कुल 589 मतदान केंद्र है. जिला परिषद क्षेत्र के 2083 मतदान केंद्रो की 887 इमारतो में वीलचेअर की सुविधा रहनेवाली है. इस सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रतिसाद न रहता दिखाई दे रहा है. इस कारण इतनी बडी संख्या में वीलचेअर कहां से लाना? ऐसा प्रश्न नोडल अधिकारी के सामने है.

* जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक
जिले के अंध, अस्थीव्यंग, मूकबधिर व अन्य ऐसे कुल 16907 दिव्यांग मतदाता है. जबकि जिले में नेत्रहिन पुरुष मतदाता 1805, महिला मतदाता 1085 है. अस्थीव्यंग मतदाताओं में 5573 पुरुष तथा 2674 महिलाओं का समावेश है. इसी तरह कर्णबधीर मतदाताओं में 993 पुरुष और 550 महिला तथा अन्य मतदाताओं में 2346 पुरुष और 1881 महिलाओं का समावेश है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10717 और महिला मतदाताओं की संख्या 6190 है. इन आंकडो को देखते हुए पुरुष दिव्यांग मतदाता सर्वाधिक दिखाई देते है. इसमें से अधिकांश मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करना पडेंगा. इसके लिए चुनाव विभाग की तरफ से विशेष सुविधा उपलब्ध कर दी गई है.

* 182 दिव्यांगो ने किया घर से मतदान
दिव्यांग बंधुओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कर दी गई थी. इसके लिए उन्हें12 (ड) फॉर्म भरकर देना पडा. यह मतदाता सचमुच मतदान केंद्र पर आकर मतदान नहीं कर सकते, यह जांच करने के बाद भी दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कर दी गई. लेकिन जिन दिव्यांगो ने घर से मतदान नहीं किया उन्हें अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने के लिए मतदान केंद्र पर जाना पडेगा. उन्हें स्वयंसेवक सहयोग करनेवाले है. जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक स्वयंसेवक के रुप में स्काऊट गाईड, एनएसएस और अन्य महाविद्यालयीन विद्यार्थी सहयोग करनेवाले है.

* निर्वाचन क्षेत्रनिहाय दिव्यांगो की संख्या
निर्वाचन क्षेत्र          संख्या  घर पर मतदान
धामणगांव रेलवे       1915           00
बडनेरा                   2234           21
अमरावती               2556           56
तिवसा                    2328           29
दर्यापुर                   2494           38
मेलघाट                 1894            11
अचलपुर                1860           27
मोर्शी                     1626           00

* हर मतदान केंद्र पर रहेगी वीलचेअर की सुविधा
जिला परिषद अंतर्गत आनेवाले मतदान केंद्रो पर मतदाताओं को विविध सुविधा देने के प्रयास शुरु है. प्रत्येक मतदान केंद्र की इमारत में वीलचेअर सुविधा रहेगी. दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग करने के लिए एक स्वयंसेवक रहेगा.
– बुद्धभूषण सोनोने, शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक)

Related Articles

Back to top button