अन्यदेश दुनियामुख्य समाचार
संसद में कूदने वाले कौन, नीलम ने बताई पहचान और वजह
लाठी चार्ज, टार्चर का आरोप
दिल्ली/दि.13– लोकसभा में सांसदों के आसन से बमुश्किल 10-15 फीट दूरी पर छलांग लगाने वाले युवकों की तरफ से नीलम नाम की युवती सामने आई है. नीलम सिंह मूल रुप से हरियाणा के जींद जिले की रहनेवाली है. उसने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए गए हैं. नीलम ने खुद को छात्रा बताया है. उसने मीडिया को जारी वीडियो में बताया कि वे किसी संगठन से नहीं जुडे है. बल्कि विद्यार्थी है, बेरोजगार है. हमारे माता-पिता मजदूर हैैं, किसान हैं, व्यापारी है. सरकार किसी की आवाज नहीं सुन रही यह आरोप नीलम ने किया. सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी. उसने संसद के कृत्य के उद्देश्य और अपने बारे में जानकारी दी. पुलिस व्दारा उसे डिटेन कर ले जाए जाने पर भी वह लगातार नारे लगा रही थी. तानाशाही नहीं चलेगी, भारत माता की जय.