* एक्जिट पोल के बाद सट्टा बाजार हुआ गर्म
मुुंबई/दि.21 – राज्य की कल 288 विधानसभा के चुनाव संपन्न होने के पश्चात 23 नवंबर को वोटो की गिनती की जायेगी और स्पष्ट होगा कि किसकी बनेगी सरकार. किंतु राज्य में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है और सट्टा बाजार पर भी सभी की निगाह लगी हुई है. विविध संस्थाओं के एक्जिट पोल के बाद सट्टा बाजार का भी वातावरण गर्म हो चुका है. एक्जिट पोल के अलावा सट्टा बाजार को भी विधानसभा का चुनावी रंग चढने लगा है. फलोदी सट्टा बाजार के आंकडों के अनुसार राज्य में भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिलने की संभावना दशाई गई है. भाजपा राज्य में सबसे बडी पार्टी के रूप में उभरेगी. भाजपा को 90 से 95 सीटे मिलने की संभावना जताई गई है.
विविध संस्थाओं द्बारा किए गये एक्जिट पोल सामने आए है. जिसमें 7 संस्थाओं में से 5 संस्थाओं ने राज्य में महायुति की सरकार स्थापित होने का अंदाज दर्शाया है. एक्जिट पोल के अलावा सट्टा बाजार भी विधानसभा चुनाव के परिणाम पर निगाह रखे हुए है. बिकानेर सट्टा बाजार और महादेव ऑनलाइन बेटिंग बाजार ने भी महाराष्ट्र राज्य विधानसभा के चुनाव परिणााम में अपना अंदाज दर्शाया है. इनके अंदाज के अनुसार राज्य में महायुति की सरकार बनने की संभावना व्यक्त की गई है. साथ ही निर्दलीय व छोटी पार्टियां भी अपनी छाप छोड सकते हैं, ऐसी संभावनाएं जताई गई.
हाल ही में फलोदी सट्टा बाजार ने महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव परिणाम को लेकर भविष्यवाणी की. उनके अनुसार महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 144 से 152 सीटें महायुति को मिल सकती है. महाराष्ट्र में बहुमत के लिए 145 सीटों की आवश्यकता है. जिसकी वजह से फलोदी सट्टा बाजार का अंदाज सही साबित होता दिखाई दे रहा है. राज्य में फिर एक बार महायुति की सरकार बनेगी. महाविकास आघाडी महायुति को जोरदार टक्कर देगी, ऐसा अंदाज हैं. भाजपा को यहां 87 से 90 सीटें मिलने की संभावना फलोदी सट्टा बाजार द्बारा दर्शाई गई. महाराष्ट्र में सत्ता स्थापन के लिए महायुति को 40 पैसे और महाविकास आघाडी को 2 रूपए से 2.50 रूपए का भाव दिया जा रहा है.