* आघाडी नहीं होने पर दूसरा प्लान तैयार रहने की बात भी कही
नागपुर /दि.26- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, वर्ष 2024 के चुनाव में भी महाविकास आघाडी कायम रहे, ऐसा हमारा प्रयास है. साथ ही हमारी स्पष्ट भूमिका है कि, महाविकास आघाडी में जिस दल की सीटें अधिक रहेगी मुख्यमंत्री उसी दल का होगा. वहीं यदि किसी कारणवश महाविकास आघाडी नहीं होती है, तो हमारे पास आगे के सारे प्लान तैयार है.
आज यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, कांग्रेस पूरी ताकत के साथ जनता के सवालों को लेकर लड रही है. राज्य में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कुल 6 सभाएं ली जाएगी, जो 6 संभागीय मुख्यालय वाले स्थानों पर होगी. वहीं सातवी सभा मुंबई में होगी. पटोले के मुताबिक मुख्यमंत्री कौन होगा, यह जनता तय करती है और जनता के मन में क्या है. यह चुनाव के बाद साफ तौर पर दिखाई देगा. इस समय उन्होंने यह दावा भी किया कि, कर्नाटक में कांग्रेस को एक्झीट पोल से भी अधिक सीटें मिलेंगी.