अन्य

फटाखा सायलेंसर लगानेवालों पर कार्रवाई क्यों नहीं

केवल आम रास्ते से वाहन उठाकर लगाया जाता है जुर्माना

अमरावती/ दि. 2– शहर में कर्कस और विचित्र आवाज की प्रतियोगिता शुरू है. इन वाहनों के कारण शहरवासियों की धडकने बढ रही है. इन सायलेंसरों से जोर- जोर और अचानक फटाखे की आवाज निकालनेवाली मोटर साइकिले रास्ते पर दौड रही है. ऐसे में बाजू से कोई बुलेट और वाहन गुजरता है तो कई वाहन चालक, पैदल चलनेवाले और खासतौर पर वृध्द व छोटे बच्चों में दहशत निर्माण होती है. ऐसे में फटाखा सायलेंसर लगानेवाले वाहन चालकों के खिलाफ शहर यातायात पुलिस कब कार्रवाई करेगी, ऐसा प्रश्न निर्माण हुआ है.
अचानक कर्कस व विचित्र आवाज के कारण ध्यान विचलित होकर सडक दुर्घटना होने का खतरा नकारा नहीं जा सकता. शहर में ऐसे वाहनों की आवाज सुनाई देना आम बात होने लगी है. ऐसे मोटर साइकिल चालकों के खिलाफ कार्रवाई पूरी तरह से थमी हुई है. इस कार्रवाई को गति देने की काफी जरूरत है. शहर यातायात पुलिस ने फटाखा सायलेंसर, बगैर नंबर, फेंसी नंबर का उपयोग करनेवाले 1017 वाहन धारको के खिलाफ जुर्माना ठोका है. जिसमें फटाखा सायलेंसर चालकों की संख्या सीमित है. शहर यातायात पुलिस ने पिछले तीन माह में करीब 10 फटाखा सायलेंसर बरामद किए है. इस कार्यवाई के समय मूल सायलेंसर लगवाए गए. उसके बाद वाहन छोड दिए.

* अब भारी जुर्माना
मोटर साइकिल से मूल सायलेंसर निकालकर उसकी जगह फटाखा सायलेंसर लगाने की नई पध्दति अमरावती शहर में शुरू की गई है. ऐसे वाहन धारको पर 2 से 5 हजार रूपए जुर्माना लगाया जाता है. अगर ऐसे लोगों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाया गया तो निश्चित ही अंकुश लगेगा. जिस दिशा में यातायात पुलिस ने तैयारी दर्शायी है. इससे पहले यातायात पुलिस निरीक्षक अनिल कुरलकर व बाबाराव अवचार ने फटाखा सायलेंसर के खिलाफ रिकार्ड ब्रेक कार्रवाई की है. मगर फिलहाल यह अभियान बहुत धीमी गति से चल रहा है.

* …तो पुलिस लगायेगी फटाखा
– जिसे जो चाहिए वह सायलेंसर लगाकर शहर में बडे शान से मोटर साइकिल घुमाता है.
– जिसे जो सायलेंसर की आवाज जितनी चित्र-विचित्र चाहिए उतनी उसकी कीमत ज्यादा.
– वाहन में फटाखा सायलेंसर तुम्हे 2 से 5 हजार रूपए का फटाखा लगा सकता है.

* अभियान छेडा जायेगा
बुलेट वाहन जांच का अभियान चलाया जायेगा. इसमें वाहन चालाको से नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जायेगा. इसके अलावा जिस जगह गाडी का मूल सायलेंसर बदला गया, ऐसे व्यक्ति पर और वाहन डिलर्स पर भी कार्रवाई की जायेगी.
– विक्रम शाली, पुलिस उपायुक्त

 

 

Related Articles

Back to top button