अन्यविदर्भ

पत्नी व सास-ससुर पर तलवार से वार

येवदा के पिंपलोद में दामाद का उत्पाथ

दर्यापुर/दि.25 – समीपस्थ पिंपलोद गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी तथा सास-ससुर पर तलवार से वार करते हुए उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया. तीनोें घायलों को इलाज के लिए अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी का नाम उमेश जगदेवराव चव्हाण (39, पांढरी मसमापुर, तह. अंजनगांव सुर्जी) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक उमेश चव्हाण का तीन वर्ष पहले पिंपलोद निवासी रत्ना व रामराव सोलंके की बेटी सरला उर्फ शैला के साथ विवाह हुआ था और विवाह के बाद पारिवारिक विवाद के चलते उमेश कभी भी अपने ससुराल में आना-जाना नहीं करता था और पत्नी सरला को भी मायके नहीं आने देता था. ऐसे में विगत 16 मई को उमेश की पत्नी सरला के चचेरे भाई का पिंपलोद गांव में विवाह समारोह आयोजित था, जिसके चलते सरला अपने मायके आ गई थी. जिसे मंगलवार को अपने ससुराल वापिस जाना था, लेकिन सरला ने उमेश को फोन करते हुए बताया कि, वह और एक दिन अपने मायके में रुकना चाहती है. इस बात पर उमेश ने फोन पर ही अपनी पत्नी से झगडा करना शुरु किया और फिर वह रात 8.30 बजे के आसपास उमेश चव्हाण अपनी ससुराल पहुंचा और उसने अपनी पत्नी सरला को अपने साथ घर चलने हेतु कहा. अन्यथा तलवार से काट देने की धमकी दी. इस समय सरला ने जैसे ही वापिस चलने से इंकार किया, तो उमेश ने गुस्से में आकर तलवार निकालते हुए पत्नी सरला सहित अपने सास-ससुर रत्ना सोलंके व रामराव तुलसी सोलंके पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें रामराव सोलंके के सिर व माथे पर काफी गंभीर चोटे आयी है. वहीं सरला की मां रत्ना सोलंके के हाथ व कान पर तलवार के घाव लगे. इसके अलावा अपने माता-पिता को बचाने के प्रयास में सरला भी घायल हुई. तीनों घायलों को तुरंत ही इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं येवदा पुलिस ने धारा 307 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी उमेश चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button