* फवारा 4 माह से बंद
अमरावती/दि.22– शिवसेना उबाठा के विभाग प्रमुख गोविंद दायमा ने सराफा प्रताप चौक के महाराणा प्रताप की प्रतिमा के क्षतिग्रस्त हो जाने का मुद्दा मनपा झोन-5 के उपअभियंता को निवेदन देकर उपस्थित किया है. दायमा ने निवेदन की कॉपी भाजीबाजार झोन क्रमांक-5 के सहायक आयुक्त को भी दी है. जिसमें दायमा ने पुतले की तत्काल मरम्मत करने की मांग उपस्थित की है. उन्होंने स्मरण दिलाया कि, आगामी 7 जून को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जानी है. उससे पहले पुतले की मरम्मत कर दी जाये, तो बेहतर होगा.
* चेतक के कान जर्जर
महाराणा प्रताप के घोडे चेतक के कान जर्जर हो जाने से उसकी तत्काल मरम्मत करने की मांग गोविंद दायमा ने की है. दायमा ने कहा कि, गत 3-4 माह से मोटर बंद होने के कारण यहां का सुंदर फवारा भी बंद पडा है. उसे भी शुरु कर दिया जाये, तो सराफा में आने वाले लोगों को शाम के समय सुखद अनुभूती होगी. यह फवारा कोई 40 साल पहले स्थापित किया गया था. गोविंद दायमा ने बताया कि, 7 जून को महाराणा की जयंती है. उससे पहले मरम्मत एवं संपूर्ण अश्वारुढ प्रतिमा को कॉपर कलर भी दिया जाये, तो क्षेत्र की शान बढेगी. उल्लेखनीय है कि, महाराणा प्रताप जयंती पर यहां शीश नवाने राजपूत समाज सहित अनेक लोग आते है