अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

अस्पताल की स्थापना आसान करेंगे

आईएमए की पहली महिला अध्यक्ष डॉ. देशमुख का कहना

* अमरावती मंडल से बातचीत
* 50 वर्ष का कीर्तिमान, पूरी टीम में महिला डॉक्टर्स
अमरावती/दि.30– डॉक्टर्स के सबसे बडे संगठन इंडियन मेडिकल असोसिएशन आईएमए की नवनिर्वाचित अध्यक्षा डॉ. अनुपमा देशमुख ने कहा कि चिकित्सकों को नये अस्पताल स्थापित करने में आ रही शासन और प्रशासनिक दिक्कतों को दूर करने का प्रयत्न होगा. उसी प्रकार टैक्स और फायर ऑडिट के भी मुद्दों को सुलझाने का प्रयत्न होगा. वे अपनी टीम के साथ कल पदारूढ होने जा रही है. इस उपलक्ष्य अमरावती मंडल ने उनसे बातचीत की.

* टीके के शिविर लगेंगे
आयएमए अध्यक्षा ने कहा कि नई पहल करते हुए टीके के शिविर लगाए जायेंगे. इसके लिए शासन और कंपनियों से आयएमए बेशक सहयोग लेगा. लोगों को नाना नफा न तोटा बेस पर टीके लगाने की व्यवस्था की जायेगी.

* 7 अप्रैल को रक्तदान
विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यू एच ओ दिवस उपलक्ष्य अगले रविवार 7 अप्रैल को आयएमए सभागार कैंप रोड में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने की जानकारी भी डॉ अनुपमा देशमुख ने दी. उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष सामाजिक उपक्रम जारी रहेंगे. 1 हजार से अधिक सदस्य अमरावती शाखा में रहने की जानकारी देते हुए डॉ. देशमुख ने बताया कि 50 वर्षो में पहली बार महिला चिकित्सक को अमरावती आयएमए का अध्यक्ष पद मिला है. उन्होंने बताया कि कुछ पदों को छोडकर 46 सदस्यीय कार्यकारिणी में महिला डॉक्टर्स को ही जिम्मेदारी दी गई है. उनकी कार्यकारिणी मेें डॉ. शर्मिष्ठा बेले, सचिव डॉ. पल्लवी मुरके, कोषाध्यक्ष डॉ. तृप्ती दानखडे, सहसचिव डॉ. तृप्ती जवादे, डॉ. संगीता सालुंके, डॉ. राधा सावदेकर, डॉ. रंजीता मालपे, कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ. कल्पना लांडे, डॉ. पुष्पा जुनघरे सोमवंशी, डॉ. प्रांजल सारस्वत शर्मा, डॉ. निर्मल राठी, डॉ. भूपेश भोंड, डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. सीमा अडवानी, डॉ. कीर्ति सोनी, डॉ. अपराजिता देशमुख, डॉ. विजया जायदे आदि का समावेश है. उपाध्यक्ष पद पर डॉ. दिनेश वाघाडे और अगली अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. अलका कुथे हैं. पीआरओ डॉ. सौम्या संघई है.

Related Articles

Back to top button