* के्रडिट गारंटी स्कीम
मुंबई./दि.8 – देश में स्टार्टअप कंपनियों को प्रोत्साहन देने केंद्र सरकार ने नई योजना अपनाई है. जिसके तहत एक निश्चित समयावधी हेतु कुछ भी गिरवी न रखते हुए स्टार्टअप शुरु करने वालों को ऋण मिलेगा. बैक, वित्तीय संस्था और नॉन बैंकिंग वित्त कंपनियां यह ऋण देगी. इस योजना का नाम स्टार्टअप्स क्रेडिट गारंटी स्कीम है. उद्योग संवर्धन और व्यापार विभाग ने इस बारे में अध्यादेश जारी किया है. 6 अक्तूबर या उसके बाद मंजूर होने वाले ऋण के लिए इस योजना का लाभ लिया जा सकेगा. योजना से पात्र स्टार्टअप को समय पर ऋण उपलब्ध होना संभव होगा. सदस्य संस्था में बैंक, वित्तीय संस्था और एमबीएफसी का समावेश है. योजना के लिए केंद्र एक ट्रस्ट अथवा फंड स्थापित करेगा, जो दिये जाते कर्ज की गारंटी लेगा और उसका प्रबंधन नैशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी करेगी.