अन्य
Trending

राज्य में तीन दिन शालाएं रहेंगी बंद?

शासन का प्रस्ताव, मुख्याध्यापक लेंगे निर्णय

मुंबई /दि.16– महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होनेवाला है. इस निमित्त राज्य में 18 से 20 नवंबर लगातार तीन दिन राज्य की शालाओं को अवकाश घोषित किए जाने बाबत प्रस्ताव दिया गया था. शालाओं को अवकाश घोषित करने बाबत का प्रस्ताव शासन मान्यता के लिए प्रस्तुत किया गया था. अब इस प्रस्ताव पर शासन ने जवाब दिया है. प्रस्ताव के मुताबिक राज्य में विधानसभा चुनाव-2024 शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए शिक्षकों के चुनाव कर्तव्य के कारण जहां शाला शुरु रखना संभव नहीं होगा, वहां संबंधित शाला के मुख्याध्यापक शाला बंद रखने बाबत का निर्णय अपने स्तर पर लें और आवश्यक सूचना दे, ऐसा कहा गया है.

* मुख्याध्यापक को निर्णय का अधिकार
शिक्षण आयोग कार्यालय में शाला को अवकाश का प्रस्ताव दिया था. उसे सरकार ने मंजूरी देते हुए शालाओं को छुट्टी देना अथवा नहीं यह अधिकार मुख्याध्यापक को दिया है. मुख्याध्यापक अपनी शालाओं को अवकाश देने का निर्णय ले सकते है, ऐसा शासन की तरफ से कहा गया है.

Related Articles

Back to top button