अकोलाअन्यमुख्य समाचार

ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत

अकोला/दि.5 – मूर्तिजापुर तहसील अंतर्गत हाथगांव निवासी गोपकर परिवार के 4 लोग दुपहिया वाहन पर दोनदखुर्द की आसरा माता यात्रा से अपने घर लौट रहे थे. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने इस दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. ऐसे में वाहन पर सवार महिला नीचे गिर पडी और ट्रक की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला की शिनाख्त लक्ष्मी राहुल गोपकर (32) के तौर पर हुई है. वहीं इस हादसे में दुपहिया पर सवार मृतक महिला के पति राहुल गोपकर, बेटे आदित्य गोपकर व बेटी शिवानी गोपकर को हल्की-फूल्की चोटे आई है.

Back to top button