अन्य

2708 मतदान केंद्रो पर नारी शक्ति सबसे आगे

वोटिंग दौरान दिखा भारी उत्साह

* चुनावी कामकाज में भी किया महत्वपूर्ण सहयोग
अमरावती/दि.21– राज्य समेत जिले में बुधवार को सुबह से ही मतदान का उत्साह देखने मिला. इस बार के चुनाव में पुरुषों के साथ नारी शक्ति का उत्साह भी अधिक था. चुनावी कामकाज के साथ मतदान केंद्र पहुंचने में भी नारी शक्ति सबसे आगे रही. विविध प्रकार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए नारी शक्ति ने लोकतंत्र के राष्ट्रीय पर्व में सहभागी होकर बूथ पर शांतिपूर्ण रुप से मतदान प्रक्रिया पूर्ण करने सहयोग दिया.

जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में महिलाओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्र रुप से प्रत्येकी एक पिंक मतदान केंद्र की स्थापना की गई. इस केंद्र पर सभी अधिकारी व कर्मचारी के रुप में महिलाओं ने जिम्मेदारी संभाली. साथ ही मतदान करनेवाले मतदाता भी महिलाएं ही थे. इन महिलाओं ने मतदान केंद्र की जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण रुप से पूरा किया. शहर में राजापेठ स्थित भारतीय महाविद्यालय में पिंक बूथ तैयार किया गया था. जहां सेक्टर अधिकारी के साथ सभी कर्मचारी महिलाएं रही. सभी ने कुशलता से इस बूथ की जिम्मेदारी संभाली. विशेष यह कि इस बूथ पर आने वाले सभी मतदाताओं का फूलों से स्वागत किया गया. मतदाता महिलाओं की बात करें तो केवल पिंक बूथ नहीं बल्कि शहर तथा जिले के सभी 2708 मतदान केंद्रो पर महिलाओं की उपस्थिति लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार अधिक देखने मिली. महिलाएं घर के पुरुष वर्ग अथवा परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करती नजर आई. वैसे तो जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत महिला मतदाताओं की संख्या 12 लाख 52 हजार 680 है. लेकिन इनमें से दोपहर तक लगभग 40 फीसदी महिलाओं ने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल कर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए राष्ट्रीय पर्व में उत्साह के साथ सहभाग लिया. अधिकांश महिलाएं वैसे तो अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंची थी. लेकिन जिनके कोई परिजन साथ नहीं है, उन्हें मतदान केंद्र पहुंचना है. ऐसी महिलाओं को परिचित तथा उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों ने भी मतदान केंद्र तक लाने में सहयोग दिया. जिसके कारण हर उम्र एवं आयु वर्ग की महिलाओं ने लोकतंत्र के इस राष्ट्रीय उत्सव में उत्साह के साथ सहभाग लिया था.

Related Articles

Back to top button