नितिन कदम की दावेदारी को महिला शक्ति का समर्थन
प्रचार यात्राओं में महिलाओं की उपस्थिति बेहद उल्लेखनीय
अमरावती/दि.14– बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रडे संकल्प शेतकरी संगठन के अध्यक्ष नितिन कदम की दावेदारी को अब नारी शक्ति के तौर पर महिलाओं का भरपूर समर्थन मिलना शुरु हो गया है. नितिन कदम के प्रचार हेतु कल्याण नगर, मोती नगर, मुदलियार नगर, शिक्षक कालोनी, छाबडा प्लॉट व विवेकानंद कालोनी जैसे परिसरों में आयोजित प्रचार यात्राओं में महिलाओं की उपस्थिति बेहद उल्लेखनीय रही और महिलाओं ने नितिन कदम के प्रचार में स्वयंस्फूर्त रुप से बढ-चढकर हिस्सा भी लिया. जिसे देखते हुए नितिन कदम के प्रतिस्पर्धी प्रत्याशियों में अच्छी-खासी चिंता देखी जा रही है.
अपनी प्रचार पदयात्राओं के दौरान नितिन कदम ने बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से कहा कि, इस निर्वाचन क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का सर्वथा अभाव है. साथ ही रोजगार, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ, साफसफाई, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति जैसे मुद्दो को लेकर मौजूदा जनप्रतिनिधि का कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में इन सभी समस्याओं को हल करते हुए वे बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे. अत: बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं ने आगामी 20 नवंबर को ईवीएम मशीन पर 10 वें क्रमांक की बटन पर उनके ‘ट्रम्पेट’ चुनाव चिन्ह को मतदान करना चाहिए. निर्दलीय प्रत्याशी नितिन कदम के इस आवाहन को बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की ओर से भरपूर प्रतिसाद भी मिल रहा है.