भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे की जीत हेतु महिलाएं एकजुट
अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं ने संभाला भाजपा प्रत्याशी के प्रचार का जिम्मा
परतवाडा/दि.18- अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से महायुति के तहत विधानसभा चुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी रहने वाले प्रवीण तायडे के प्रचार हेतु जहां एक ओर भाजपा एवं महायुति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता गांव-गांव में सक्रिय है. वहीं अब निर्वाचन क्षेत्र की महिलाओं ने भी स्वयंस्फूर्त रुप से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे के प्रचार का जिम्मा संभाल लिया है और महिलाएं छोटे छोटे गुट बनाकर इस निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे का प्रचार कर रही है.
उल्लेखनीय है कि, महायुति सरकार द्वारा महिलाओं के लिए आधी टिकट में बस यात्रा, लाडली बहन योजना के तहत 1500 रुपए तथा निशु:ल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा सुविधा जैसी विविध योजना घोषित की गई है. जिनका महिलाओें को जबर्दस्त लाभ भी मिल रहा है. साथ ही राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति की सत्ता के आते ही विविध योजनाओं का लाभ नये सिरे से मिलेगा. इस बात को ध्यान में रखकर क्षेत्र की महिलाओं द्वारा भाजपा के पक्ष में काम किया जा रहा है और इस निर्वाचन क्षेत्र की महिलाएं भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे के प्रचार हेतु गांव-गांव में सक्रिय होकर काम कर रही है, ताकि भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे की जीत को सुनिश्चित किया जा सके. ज्ञात रहे कि, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे के प्रचार हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं की सभाएं हो चुकी है. जिसके चलते इस निर्वाचन क्षेत्र में इस समय हर ओर कमल चुनाव चिन्ह की ही चर्चा चल रही है. साथ ही साथ भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे के पक्ष में जबर्दस्त माहौल भी चल रहा है. जिसके तहत प्रवीण तायडे को किसानों व युवाओं की ओर से जमकर समर्थन व प्रतिसाद मिल रहा है. साथ ही साथ अब प्रवीण तायडे की दावेदारी को महिलाओं की ओर से भी पूरी एकजुटता के साथ प्रतिसाद मिलना शुरु हो गया है. जिसके चलते उनकी स्थिति और भी मजबूत मानी जा रही है.