अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

ठेका नर्स और वार्डबॉय का काला फीत लगाकर काम

समायोजन का वादा अपूर्ण

अमरावती/दि.5- आयटक से संलग्न ठेका परिचारिका संगठन के आह्वान पर यहां नर्सेस और वार्डबॉय ने काली फीत लगाकर काम जारी रखा है. उनकी मुख्य मांग सरकारी अस्पतालों में समायोजन करने की है. उनका कहना है कि, सरकार ने आश्वासन दिया था किंतु उसे पूर्ण नहीं किया. यूनियन के राज्याध्यक्ष दिलीप उताणे और जिलाध्यक्ष मोनाली खांडेकर ने कहा कि, 17 जून तक मांग पूरी न होने पर कामबंद आंदोलन छेड दिया जाएगा.
यह सभी ठेका नर्सेस राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत है. किंतु उनका समायोजन नहीं हुआ है. उसी प्रकार स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत ने उनकी प्रलंबित मांगों पर अभी तक फैसला नहीं किया है. गत मार्च माह में स्वास्थ्य मंत्री के कक्ष में बैठक हुई थी. आयटेक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे. उस समय हुई चर्चा में कहा गया था कि भर्ती प्रक्रिया होने से पहले राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन के ठेका स्वास्थ्य कर्मियों को समायोजित किया जाएगा. परंतु अभी तक क्रियान्वयन नहीं हुआ है. 15 वर्षो से सेवा दे रहे ठेका स्वास्थ्य सेविका, परिचारिका, प्रयोगशाला और तकनीकी औषध निर्माण अधिकारी को उम्र की शर्त शिथिल करते हुए नियमित स्वास्थ्य सेवक पद पर नियुक्त करने की मांग की गई. तब तक समान कार्य, समान वेतन नियम लागू करने की मांग भी यूनियन ने रखी है.

 

Back to top button