अन्य

50 लाख के हथियारों का जखिरा बरामद

दो तस्कर धरे गए, 47 पिस्तौल व 4 देशी कट्टों का समावेश

हकनार पुलिस थाना क्षेत्र के पचोरी में मारा छापा
धारणी- / दि. 20 मेलघाट की सीमा पर बसे मध्यप्रदेश के बुर्हाणपुर के खकनार पुलिस थाना क्षेत्र स्थित पचोरी गांव अवैध तरीके से हथियार बनाने और तस्करी के लिए बदनाम है. यहां से हथियारों का जखिरा बेचने के लिए ले जाते वक्त पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों के पास से 47 पिस्तोैल, 4 देशी कट्टे ऐसे 50 लाख रुपए कीमत के हथियारों का जखिरा बरामद करने में सफलता हासिल की है.
ताहेरसिंह अमुदसिंह सिकलीगर व रिचपालसिंग प्रेमसिंग पटवा (दोनों पचोरी) यह दोनों गिरफ्तार किये गए कुख्यात हथियार तस्करों के नाम हेै. पुलिस अधिक्षक राहुल लोढा ने पचोरी गांव में छापा मारने के लिए एक विशेष दल तैयार किया. सोमवार को तय प्लान के अनुसार छापा मारकर 151 हथियारों के जखिरे के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हेै. यह कार्रवाई खकनार के थानेदार धर्वे, राधा यादव, मनोज मोरे, सुखलाल पवार आदि के दल ने की. पुलिस अधिक्षक राहुल लोढा के मार्गदर्शन में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button