यशोमति ठाकुर की तिवसा के ग्रामीण क्षेत्र में शानदार बढत
गांव-गांव में निकल रही पदयात्राएं, सभी जगह मिल रहा शानदार प्रतिसाद
अमरावती/दि.15– विधानसभा चुनाव हेतु तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से महाविकास आघाडी के तहत कांग्रेसी प्रत्याशी रहने वाली एड. यशोमति ठाकुर द्वारा अपने प्रचार हेतु तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पदयात्राएं करते हुए अपना चुनाव प्रचार किया जा रहा है और गांव-गांव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोमति ठाकुर की पदयात्राओं को शानदार प्रतिसाद मिल रहा है.
अपने प्रचार अभियान के तहत आज 14 नवंबर को कांगे्रस प्रत्याशी यशोमति ठाकुर द्वारा गोराला, तलेगांव, धामणगांव, शिरखेड, लिहिदा, नेरपिंगलाई, शिरलस, कमलापुर, निभारणी, राजूरवाडी, कवठाल व भांभोरा गांवों में जनसंवाद यात्राएं निकालते हुए मतदाताओं से संपर्क किया गया. साथ ही नेरपिंगलाई के पिंगलाविहिर, बानाइतपुरा व वाठोरापुरा में कॉर्नर मिटींग लेते हुए क्षेत्रवासियों के समक्ष अपनी उम्मीदवारी की भूमिका स्पष्ट की गई. इस समय कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर ने कहा कि, उनका पूरा परिवार तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विकास एवं सेवा हेतु समर्पित रहा है. साथ ही उन्होंने अपने दादा रावसाहब ठाकुर व पिता भैयासाहब ठाकुर की विरासत को आगे बढाने के लिए राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा और वे तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जनता के समर्थन से लगातार 3 बार इस निर्वाचन क्षेत्र से विधायक है. इन 15 वर्षों के दौरान समाज के सभी घटकों को साथ लेकर चलते हुऐ उन्होंने तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के सर्वांगिण विकास हेतु अपनी ओर से भरसक प्रयास किये. जिसके चलते आज तिवसा निर्वाचन क्षेत्र को चेहरा मोहरा पूरी तरह से बदल गया है. साथ ही क्षेत्र में अनेकों योजनाओं व प्रकल्पों पर काम जारी है. जिन्हें वे अपने आगामी कार्यकाल में निश्चित तौर पर पूरा करवाएगी. अत: तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं ने हमेशा की तरह उनकी दावेदारी का समर्थन करना चाहिए.