* जीत पक्की होने के दावे
तिवसा/दि.20– तिवसा विधानसभा की मविआ उम्मीदवार यशोमति ठाकुर ने सोमवार को प्रचार के अंतिम दिन भी तूफानी प्रचार कार्य जारी रखा, ऐसे ही लोगों से संवाद भी किया. इस दौरान उन्हें विविध संस्थाओं, संगठनों और निर्दलीय उम्मीदवार मानकर ने बगैर किसी शर्त के समर्थन घोषित किया है. जिससे कहा जा रहा है कि, यशोमति ठाकुर की विजय पक्की हो गई है. यशोमति ठाकुर ने आरंभ से ही प्रचार में आघाडी ले ली थी. अपने विरोधियों को बता दिया था कि, यह चुनाव उनके लिए सहज नहीं है.
उल्लेखनीय है कि, यशोमति ठाकुर ने तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में विविध विकास योजनाएं क्रियान्वित कर विकास गंगोत्री लायी है. जलापूर्ति, आवास योजना के साथ-साथ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में यशोमति ठाकुर का प्रयास रहा है. उसी प्रकार सडकों और शिक्षा सुविधा पर भी उनका ध्यान रहा.
प्रचार के अंतिम दिन उन्होंने मार्डी, दिवानखेड, घोटा, चिखली, वीरगव्हाण में पदयात्रा निकालकर लोगों से संवाद किया. संपूर्ण तहसील में यशोमति ठाकुर के चुनकर आने के अनुकूल वातावरण होने का दावा गांववासियों ने किया है. प्रत्येक गांव में यशोमति ठाकुर का जंगी स्वागत किया गया. लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला. अखिर भारतीय बारी समाज राजकीय विचार मंच, अपंग जनता दल, अन्नाभाउ साठे, समता परिषद, विदर्भ प्रदेश मातंग समाज अन्य संगठनों व संस्थाओं ने यशोमति ठाकुर को समर्थन घोषित किया है. जिससे उनकी चौथी बार विजय निश्चित होने के दावे किये जा रहे हैं.